scriptAGRA NEWS:सुनारों से साठ गांठ कर 22 लोगों ने लिए 35 लाख के गोल्ड लोन | AGRA NEWS: 22 people took gold loan of 35 lakhs by colluding with gold | Patrika News
आगरा

AGRA NEWS:सुनारों से साठ गांठ कर 22 लोगों ने लिए 35 लाख के गोल्ड लोन

AGRA NEWS:आगरा में गोल्ड लोन के नाम पर बैंक से 34 अड़सठ हजार की ठगी का मामला सामने आया है।

आगराJun 05, 2023 / 07:22 pm

Avinash Jaiswal

thagi.jpg

आगरा में गोल्ड लोन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है

AGRA NEWS:आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र स्थित केनरा बैंक में सोने की क्वालिटी चेक करने वाले सुनारों ने साठगांठ कर सुनियोजित तरह से 22 लोगों को 34 लाख अड़सठ हजार से अधिक का लोन दिलवा दिया। बैंक द्वारा नोटिस भेजे जाने पर कोई भी लोन धारक अपने पते पर नहीं मिला। इसके बाद जब सोने की जांच की गई तो पूरे घोटाले की जानकारी बैंक को हुई। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर दो सुनारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक थाना हरीपर्वत के दीवानी चौराहे पर केनरा बैंक की मुख्य शाखा है। यहां के असिस्टेंट मैनेजर मुरबाग सिंह ने पुलिस को बताया की उनके बैंक ने स्वर्ण योजना के तहत सोने के आभूषण रखकर लोन देना शुरू किया था। बैंक पहले ग्राहक के सोने के आभूषण की गुणवत्ता की जांच करता था और फिर कीमत के अनुसार लोन दिया जाता था। इसके लिए देवरी रोड निवासी गिरीश चंद और न्यू आगरा निवासी प्रदीप कुमार वर्मा को सोने की गुणवत्ता जांचने के लिए रखा गया था।
22 लोगों को दिलाया लोन

मुरबग सिंह के मुताबिक शहर के अलग – अलग पतों के कागजातों पर 22 लोगों द्वारा कुल 34 लाख अड़सठ हजार चार सौ इक्यासी रुपए का गोल्ड लोन लिया गया है। इनके द्वारा पैसे जमा न करने पर जब बैंक ने नोटिस दिए तो कोई भी अपने द्वारा दिए गए पतों पर नहीं मिला। इसके बाद जब अन्य सुनारों के द्वारा सोने के आभूषण की गुणवत्ता जांच की गई तो उनकी क्वालिटी काफी कम निकली।
गैंग बनाकर वारदात का अंदेशा

पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर थाना हरिपर्वत पुलिस ने गिरीशचंद्र और प्रदीप कुमार वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है की यह कहीं पूर्व में कमलानगर में पकड़े गए गैंग की तरह ही कोई गैंग तो नहीं है।

Hindi News / Agra / AGRA NEWS:सुनारों से साठ गांठ कर 22 लोगों ने लिए 35 लाख के गोल्ड लोन

ट्रेंडिंग वीडियो