27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS:भागवत कथा पंडाल में मधुमक्खियों का हमला, जेनरेटर के धुएं से बिगड़ी थी बात

AGRA NEWS:आगरा में भागवत कथा के दौरान जेनरेटर के धुएं से परेशान मधुमक्खियों ने पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 26, 2023

bhagwat_pandal.jpg

लोगों ने चादरें ओढ़कर और छिप कर बचाई जान

AGRA NEWS:आगरा के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव चण्डीगढ शाला में चल रही भागवत कथा के पंडाल में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। भागवत कथा सुनने पहुंचे श्रोताओं को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह पंडाल में रखे चादर और गद्दे के अंदर छिपकर और भागकर जान बचाई। इस दौरान एक दर्जन लोग मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया है।

जेनरेटर के धुएं के चलते छत्ते से निकली मधुमक्खियां

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रजौरा ग्राम उपगांव चण्डीगढ शाला में गोपाल जी मंदिर पर महंत प्रेमगिरि महाराज के द्वारा गुरुवार से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ था।शुक्रवार को भागवत कथा पंडाल में दूसरे दिन की कथा चल रही थी। कथा वाचक शास्त्री राजकुमार भागवत कथा पंडाल में भक्त जनों को कथा का श्रवण करा रहे थे। पंडाल में करीब 150 लोग कथा सुन रहे थे। तभी बिजली जाने पर पंडाल के पास लगा जनरेटर चलाया गया और उसके धुएं से अचानक मधुमक्खियो के झुण्ड इधर उधर उड़ने लगा।

कथा पांडाल में मची भगदड़

हजारों की तादाद में मधुमक्खियां उड़कर सीधी भागवत कथा पंडाल में पहुंच गई। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते कि मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया और लोगों को मधुमक्खियां काटने लगी, इसके चलते भागवत कथा पंडाल में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों से बचने के लिए कुछ लोगों ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। इस दौरान भागवत कथा बीच में ही रुक गई और कुछ लोगों ने अपने आप का बचाव करते हुए त्रिपाल, पल्ली, दरी, कंबल कपड़े आदि ओढ़कर जान बचाई।

एक दर्जन हुए घायल

करीब एक दर्जन लोगों को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया। जिसमें अखिलेश,लव कुश, मुकेश, बंदना,अंशुल परिहार, खुशीलाल, अश्वनी, आशिक, मनीष आदि को इलाज के लिए ग्रामीणों ने नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। वही हमले के बाद शुक्रवार की भागवत कथा पूरी नहीं हो पाई।