24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS : बीएएमएस छात्रों ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन , जिम्मेदारों ने मानी मांग

परीक्षा में गलत तरह से फेल किये जाने का आरोप लगाकर बीएएमएस छात्रों ने विश्ववविद्यालय में जमकर नारेबाजी की।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 25, 2023

bams.jpg

विवि में धरना देते छात्रों को अधिकारीयों ने आश्वासन दिया

आगरा के डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आज बीएएमएस 2018 से 2022 बीच के तमाम छात्र हंगामा करने पहुंच गए। छात्र - छात्राओं की मांग थी की उन्हें गलत तरह से फेल दिखाया गया हुआ और उनकी कापी रिचेक की जाएं। इसके साथ ही कई छात्रों के प्रैक्टिकल के नंबर न जुड़ने जैसी कई खामियां दूर की जाएं। छात्रों के प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए दोबारा परीक्षा कराने, प्रैक्टिकल के नंबर रिजल्ट में जोड़ने जैसी सभी वाजिब मांगों को मान लिया है।

परीक्षा और परिणाम से लेकर हर बार दे रहे धरना

बता दें की बीएएमएस के पांच विद्यालयों के सैकड़ों छात्र छात्राओं की परीक्षा करवाने के लिए पहले उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा, परीक्षा के बाद परिणाम के लिए धरने देने पड़े और फिर अंत में जब परिणाम आया तो भारी संख्या में छात्रों को फेल दिखाया गया है। अधिकांश छात्र - छात्राओं को एक विषय में जीरो दिया गया है और कइयों के प्रैक्टिकल देने के बाद भी नंबर न जुड़ने के कारण वो परेशान हैं।

गुरुवार को छात्र - छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी जमीन पर बैठकर रिजल्ट सही करने, कॉपी रिचेक करने की मांग करने लगे। छात्रों का कहना है की उन्हें पांच साल हो गए हैं और उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है ,जबकि दूसरी यूनिवर्सिटी के बच्चे अब इंटर्नशिप करने लगे हैं।

विश्वविद्यालय ने मानी सभी मांग

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सभी वाजिब मांगों को मानते हुए आरटीआई खोलने और परीक्षा दोबारा करवाकर मूल्यांकन करने और प्रैक्टिकल के नंबर परिणाम में जोड़ने की मांगों को मानते हुए काम शुरू कर दिया है।