
घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Agra News: आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र निवासी दबंग पड़ोसियों ने मामूली विवाद में युवती के घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ कर दी। दबंगों के परिवार की महिलाओं ने भी उनका साथ दिया। युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने पत्थर से उसका सर फोड़ दिया। बेहोश होने पर दबंगों ने युवती के घर के बाहर खड़ी भाई की बाइक को भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कालोनी के ही रहने वाले हैं दबंग
ट्रांस यमुना के ज्योति कुंज क्षेत्र निवासी युवक का आरोप है कि वो अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। उनके मोहल्ले के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। बीती रात लगभग नौ बजे के करीब मोहल्ले के विशाल, संजय पुत्र प्रवेंद्र कुमार, निशा पत्नी शीलू और पूजा पत्नी छोटू उनके घर में घुस आए और बहन से मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं की शह पर आरोपियों ने बहन से छेड़छाड़ करते हुए उसके ऊपर के कपड़े फाड़ कर अर्ध नग्न कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। पथराव में बहन का सर फट गया और वो बेहोश हो गई, साथ ही पत्थर लगने से घर मिलने आया दोस्त विष्णु यादव भी घायल हो गया।
भीड़ देखकर भागे
पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को पत्थरों और डंडों से तोड़ दिया और भीड़ इकट्ठा होने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने दबंगों की दबंगई का वीडियो भी बना लिया है। मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है और वीडियो के आधार पर अन्य के बारे में जानकारी कर रही है।
Published on:
05 Jul 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
