
,
आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र निवासी युवती की आईडी को अंजान हैकर द्वारा हैक कर लिया गया। शातिर युवती के वीडियो पर अश्लीलता भरे ऑडियो एडिट कर पोस्ट कर रहा है और वीडियो पर उसका नंबर भी लिख रहा है। साइबर सेल में शिकायत के बाद आईडी बंद कर दी गई पर कुछ घंटों बाद ही हैकर ने आईडी को दोबारा शुरू कर लिया और गलत पोस्ट कर उसे बदनाम कर रहा है। बदनामी से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से मदद ली है। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर सेल को भेजा है।
अवसाद में आ गई है युवती
थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कालोनी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी। कुछ ही समय में उसके फालोवर्स की संख्या बढ़ने लगी थी। इसी बीच किसी ने उसकी आईडी हैक कर ली और उससे गलत पोस्ट करने लगा। पीड़िता ने तत्काल इस बात की शिकायत साइबर सेल को करी, जांच के बाद साइबर सेल ने 12 जुलाई को आईडी बंद करवा दी थी, लेकिन शातिर हैकर ने कुछ ही घंटों के बाद शाम को आईडी दोबारा शुरू कर ली और उसके वीडियो पर युवती का मोबाइल नंबर डालकर उसके साथ एडिट किए हुए अश्लील ऑडियो डाल दिए।
अब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को जांच के लिए भेजा है। थाना प्रभारी राजकुमार के अनुसार साइबर सेल की टीम ने आईडी को ब्लाक करवा दिया है और हैकर के आइपी एड्रेस को ट्रैक किया जा रहा है।
Published on:
15 Jul 2023 12:33 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
