
भाजपा नेता उमेश सैंतिया पर मुकदमा दर्ज हुआ है
भाजपा नेता उमेश सैंतिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके खिलाफ सूदखोरी, धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं, हालांकि उमेश सैंतिया द्वारा भी गंभीर धाराओं में क्रास एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
सूदखोरी और धोखाधड़ी का आरोप
सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस स्टेट बिंदु कटरा निवासी मुकेश मित्तल का आरोप है की उन्होंने भाजपा नेता उमेश सैतिया से एक लाख रुपए निजी जरूरत पर ब्याज पर लिए थे। गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक साइन करके दी गई थी।बदले में उन्होंने अपनी फर्म सैंथिया फिलिंग स्टेशन के खाते से पैसा ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद यूपीआई आईडी से उसने 50 हजार रुपए लौटा दिए। इसके बाद उमेश ने उन्हें ढाई लाख रुपए का नोटिस दिया। जब उन्होंने बात की तो उसने शेष रकम लौटा कर चेक ले जाने को कहा।
पीड़ित बेटे के साथ उमेश के घर के पास बने मंदिर में जा रहा था तो उमेश, उसका बेटा अभय और मोनी त्यागी आधा दर्जन अज्ञात लोग लाठी डंडे लेकर आए पूरा ढाई लाख मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनकी 21 वर्षीय बेटी आई तो उसके सीने के कपड़े फाड़कर उसकी बेइज्जती करते हुए उससे भी मारपीट की।
सैंतिया ने भी दर्ज कराई एफआईआर
इस प्रकरण में उमेश सैंतिया ने मुकेश मित्तल,पियूष मंगल, आदित्य, मुकेश की पुत्री और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है की उन्होंने बकाया पैसे के लिए नोटिस भेजा था तो आरोपी रंजिश मानने लगे। इन्होंने उन्हे और उनके बेटे के साथ मारपीट की और बेटे का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। बचाने आई उनकी बेटी के कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकत की।
दोनों ही मामलों में थाना प्रभारी नीरज का कहना है की प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर मारपीट की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। विवेचना के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
26 May 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
