19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: ताजमहल के बाहर नशेबाज ड्राइवर ने मचाया आतंक, तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ाई

AGRA NEWS: आगरा में ताजमहल के गेट के पास एक नशेबाज कार चालक ने तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 29, 2023

car.jpg

ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के बाहर हादसे के बाद डिवाइडर पर चढ़ी कार और सफ़ेद शर्ट में चालक

AGRA NEWS: ताजमहल के पश्चिमी गेट के निकट पार्किंग के पास शराब के नशे में धुत्त प्राइवेट टैक्सी चालक ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई। अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर पहुंच गई। हादसे में कई पर्यटक बाल - बाल बच गए। हादसे के बाद चालक कार से उतर कर लोगों से नशेबाजी करता नजर आया। पुलिस भी उसे छोड़ कर चली गई और कर्मचारियों से चालक का नशा उतरने पर फोन करने का आदेश दे दिया। कार से आए पर्यटकों के ताजमहल से लौटने पर ट्रेवल्स द्वारा दूसरे चालक को भेजकर कार से उन्हें ले जाया गया।

पर्यटकों में मची भगदड़

सोमवार सुबह दस बजे के लगभग दिल्ली नंबर की प्राइवेट टैक्सी कार DL6CN 6855 पर्यटकों को लेकर ताजमहल घुमाने के लिए आई थी। पर्यटकों को उतारने के बाद कार चालक ने कार में बैठकर जमकर शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में कार स्टार्ट कर चालक ने दौड़ा दी। चालक से स्टेयरिंग नहीं संभल रहा था और कार लहराने लगी। यह देखकर वहां से गुजर रहे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। कार चालक ने पश्चिमी गेट पार्किंग के पास कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार डिवाइडर के दूसरी तरफ लटक कर रुक गई।

हादसे के बाद नशे में अभद्रता करता रहा चालक

हादसे के बाद कार चालक उतरा और नशे में लोगों से अभद्रता करने लगा। मौके पर पार्किंग के कर्मचारियों ने उसे डांटा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देखी और कर्मचारियों से उसके नशे में आने पर बताने की कहकर चले गए। इसके बाद चालक हंगामा करता रहा।

हो सकता था बड़ा हादसा

बता दें की चालक की गलती से बड़ा हादसा हो सकता था , पास ही फुटपाथ पर पेड़ों की छांव में लोग लेटे हुए थे और इस रोड पर हर वक्त तमाम पर्यटक मौजूद रहते हैं, गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर ट्रेवल्स कंपनी के द्वारा दूसरा चालक भेजा गया और नया चालक पर्यटकों को वहां से लेकर गया। पुलिस ने कार का चालान कर कार्रवाई पूरी कर दी है।