20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS : हाथी और भालू लगा रहे पूल में डुबकी ,खाने में मिल रही फ्रूट आइसक्रीम

आगरा में भालू संरक्षण केंद्र और हाथी संरक्षण केंद्र में रेस्क्यू किये गए भालुओं को गर्मी से निजात देने के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 19, 2023

hathi.jpg

हठी जम्बो पूल में मजे कर रहे हैं

प्रदेश में हो रही भीषण गर्मी को देखते हुए,आगरा में वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस संस्था ने उनकी देखभाल में रहने वाले भालुओं और हाथियों को राहत प्रदान करने के लिए अपने रेस्क्यू सेंटर में गर्मी से बचाव के लिए पूल और स्पेशल डाइट का इंतज़ाम किया है।

भालू संरक्षण केंद्र में, गर्मी के प्रति संवेदनशील स्लॉथ भालुओं के लिए उनके बाड़ों के भीतर पानी के फुव्वारे लगाए गए हैं, जिससे भालुओं को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके।भालुओं को हाइड्रेट रखने के लिए उन्हें ताज़ा फल और आइस पॉप्सिकल्स यानि बर्फ में जमे हुए रसदार फलों के स्वादिष्ट टुकड़े भी दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, भालुओं के पास उनके बाड़ों में बड़े-बड़े पानी के पूल कमरों को ठंडा रखने के लिए प्रत्येक कमरे में एयर कूलर लगे हुए हैं, भीषण गर्मी में सभी आराम के साथ इंजॉय कर रहे हैं।

हाथियों के लिए बने जम्बो पूल,करते हैं डस्ट बाथ

मथुरा के चुरमुरा में संस्था द्वार संचालित हाथी संरक्षण केंद्र और हाथी अस्पताल परिसर में, सभी हाथियों को इस मौसम में होने वाली विशेष देखभाल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हाथियों को हर सुबह ताज़ा पानी से नहलाया जाता है और बाकी पूरा दिन वे अपने विशाल बाड़ों में बनाये गए जंबो पूल में डुबकी का आनंद लेते हैं। हाथी डस्ट बाथ भी करते हैं मतलब वे दिन में अपनी पीठ पर मिट्टी फेंकते हैं। यह प्राकृतिक सनस्क्रीन के रूप में काम करता है और उनकी त्वचा को कड़ी धूप से बचाता है। भालुओं के समान, हाथियों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने वाले रसीले फल भी दिए जा रहे हैं और उनके भी बाड़ों में पानी के फुव्वारे लगे हुए है, जो पूरे दिन पानी की छिड़काव करते रहते हैं।

पिलाते हैं विटामिन सप्लीमेंट और इलेक्ट्राल

वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के सह-संस्थापक और सी.ई.ओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा गर्मी का मौसम आने के साथ ही, हमने अपने भालुओं और हाथियों को बढ़ते तापमान से निजात दिलाने के लिए प्रभावी उपाय अपनाए हैं। वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन प्रबंधन हमारी देखभाल में रह रहे भालुओं और हाथियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्रदान करने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता है।सभीबाड़ों में पर्याप्त छाया और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया है। विशेष आहार की व्यवस्था भी की गई है और हम हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए विटामिन सप्लीमेंट और इलेक्ट्रोलाइट भी दे रहे हैं।