27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: नौकरी के बदले कर्मचारी ने मांगी एक रात, अंतर्राष्ट्रीय स्टील कंपनी में शोषण की शिकायत

AGRA NEWS:आगरा में महिला कर्मचारी से नौकरी के बदले एक रात बिताने की शर्त रखने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 26, 2023

hariparwata.jpg

थाना हरीपर्वत में दर्ज हुआ मुकदमा

AGRA NEWS:आगरा की एक नामी स्टील कंपनी के कर्मचारी पर सहकर्मी महिला ने नौकरी के बदले एक रात बिताने की शर्त रख दी। शर्त न मानने पर मालिक से कहकर महिला को नौकरी से निकलवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
शमशाबाद रोड निवासी महिला ने बताया की वो एक सिंगल मदर है और अपने बच्चे के लालन पालन के लिए विजय नगर में आगरा स्टील एंड स्ट्रीप्स कंपनी में ट्रांसलेटर का काम करती थी। विदेशों से आने वाले आर्डर और अन्य कागजों का हिंदी अनुवाद करने का उसका काम था। कंपनी मालिक विनीत बंसल ने भूरा नामक कर्मचारी को केयरटेकर बना रखा है। उसकी बात पर ही कंपनी में सारे काम होते हैं। भूरा उसके ऊपर बुरी नजर रखता था और कई बार गलत तरह से छूने का प्रयास करता रहता था। विरोध करने पर उसने मालिक से उसके बारे में गलत बातें कहकर उसे नौकरी से निकलवा दिया। आरोपी ने नौकरी बचाने के बदले एक रात बिताने की शर्त रखी थी, जिससे पीड़िता ने इंकार कर दिया था। इसके बाद उसने नौकरी से निकलवा दिया।

अवसाद में आई पीड़िता

पीड़िता ने बताया की उसने मालिक से सब बातें बताने का प्रयास किया पर मालिक ने उसकी एक न सुनी, बल्कि अपने मित्र स्थानीय पार्षद से मामला संभालने के लिए कह दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, इसके बाद वो काफी अवसाद में आ गई। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना हरीपर्वत पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।