
कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
AGRA NEWS:आगरा में बीती रात एक कोठी और एक कैमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कोठी की आग बुझाने के लिए स्थानीय पार्षद जान पर खेल गया तो वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। दोनों ही हादसों में लाखों का नुकसान हुआ है।
कोठी के एसी में हुआ था शॉर्ट सर्किट
बता दें की न्यू आगरा थाना के निकट बी - 21 कोठी स्थित है। कोठी स्वामी जूता कारोबारी चंद्रप्रकाश पोपतानी ने बताया की तीसरी मंजिल पर कोई रहता नहीं है बस शाम को बैठकर चाय और भोजन करने परिवार जाता है। बीती रात 11 बजे के लगभग जब वो कमरा बंद कर नीचे आ रहे थे तो अचानक कमरे से धुआं निकलते देखा। एसी में कुछ शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे स्थानीय पार्षद मनोज कुमार भागते हुए वहां पहुंचे और ऊपर के कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे, उनके साथ आवाज सुनकर सोनू, योगेश और सुमित भी आ गए। लोगों ने अंदर रखे तीन सिलेंडर हटा लिए पर तब तक धुएं की वजह से मनोज की तबियत बिगड़ने लगी। साथियों ने कमरे की खिड़की तोड़ कर धुआं निकलने का रास्ता बनाया और पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई। जान बचाने के लिए कोठी के निवासी परिवार ने सभी का धन्यवाद किया।
कैमिकल गोदाम में लगी आग
थाना ट्रांस यमुना के फेस वन नवीन गल्ला मंडी के पास बंधन मैरिज होम के निकट ललित पुत्र बी डी शर्मा निवासी गढ़ी भदौरिया द्वारा बिना एनओसी और मानकों के विपरीत कैमिकल की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। देर रात अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लोगों की सूचना पर आई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे के लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं आग बुझने पर स्थानीय लोगों लोगों ने राहत की सांस ली है।
Published on:
30 May 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
