
निकाह से पहले दूल्हे ने इंकार कर दिया है
आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र में सगाई के बाद दुल्हन के पड़ोसियों के डर से दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया है। परेशान होकर लड़की के पिता ने पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है की दबंग पड़ोसी पहले भी दूल्हे पर जानलेवा हमला कर चुके हैं और लगातार धमकी दे रहे हैं।
15 जून को होनी है शादी
थाना लोहामंडी के अंतर्गत सिर की मंडी क्षेत्र निवासी पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। उसका आरोप है की उसकी बेटी की सगाई उन्होंने अपने रिश्तेदार मोसिम के साथ की है और आगामी 15 जून को उसकी शादी होनी है। होने वाले दामाद मोसिन से क्षेत्र के राजाबाबू पुत्र भूरा, शहजाद पुत्र भूरा, शबाना और सोनम रंजिश रखते हैं और पूर्व में तीन बार जानलेवा हमला कर चुके हैं।
निकाह करने पर जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने होने वाले दामाद को धमकी दी है की अगर उसने निकाह किया तो वो लोग उसे जान से मार देंगे। आरोपी लगातार फोन पर और आमने - सामने धमकियां दे रहे हैं। उनके डर के कारण मोसिन ने निकाह करने से इंकार कर दिया है।
अब पुलिस का ही बचा सहारा
पीड़ित ने थाना लोहमंडी पुलिस को शिकायत कर गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है की अब उसके पास पुलिस ही सहारा है। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर होने वाले दामाद को सुरक्षा दे तो ही उसकी बेटी का घर बस पाएगा। पुलिस ने मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज एक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
26 May 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
