24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट, जवान हुआ शहीद

आगरा में पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में पैराशूट फंसने से एक फौजी गंभीर घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 12, 2023

pairatrooper.jpg

पैरा जम्पिंग के दौरान पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया

आगरा एयरफोर्स के पैरा डंपिंग जोन में जंपिंग के दौरान पैराशूट हाइटेंशन लाइन में फंस गया और सेना का कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पहुंच कर जवान को उठाया और सेना व पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया की इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। सेना के अधिकारी हाइटेंशन लाइन से पैराशूट निकालने के लिए पहुंच रहे हैं।

आगरा में होती है पैराजंपिंग

बता दें की आगरा में पैरा जंपिंग का सबसे मुख्य ट्रेनिंग सेंटर है। हर सिपाही को पैरा ट्रूपर की पदवी लेने के लिए आगरा पैरा ट्रेनिंग सेंटर जरूर आना पड़ता है। यहां मलपुरा क्षेत्र में सेना का पैरा ड्रॉपिंग जोन बना हुआ है। पूरे देश के सैनिक पैरा ट्रूपिंग सीखने के लिए यहीं आते हैं।

रात में हुआ हादसा

मलपुरा निवासी भूरा ने बताया की रात में पैरा जंपिंग के दौरान मौसम के चलते एक पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से ढाई किमी दूर उनके खेत के ऊपर जा रही हाइटेंशन लाइन में फंस गया। ट्यूबवेल पर सो रहे एक अन्य ग्रामीण की सूचना पर वो खेत पहुंचे तो सैनिक घायल अवस्था में जमीन पर गिरा मिला। उनके पास मिले फोन पर आ रहे फोन को रिसीव कर उनके साथियों को सूचना दी गई और खुद उन्हें लेकर मलपुरा थाने की ओर भागे। रास्ते में ही आर्मी की एंबुलेंस आ गई और उन्हें इलाज के लिए मिलट्री हॉस्पिटल ले गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

भूरा ने बताया की सुबह उन्होंने रात में मिले सैनिकों से फोन पर घायल सैनिक के बारे में जानकारी की तो पता चला की उन्हें बचाया नहीं जा सका। शहीद हुए कमांडो अंकुर शर्मा वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात थे।

पूर्व में भी हुए हैं हादसे

बता दें की पैरा जंपिंग के दौरान पूर्व में भी कई बार अचानक तेज हवा चलने या अन्य मौसम के बदलाव होने से पैराट्रूपर किसानों के खेतों में लैंडिंग कर जाते हैं। कभी चोट लगने पर सेना की एंबुलेंस तत्काल आकर घायल सिपाही को ले जाती है। बता दें की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी पैराट्रूपर बनने के लिए यहां आकर ट्रेनिंग ले चुके हैं।