17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से राख हुई गरीब को झोपड़ी, दो बच्चियां जिंदा जली

AGRA NEWS:हाइटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी ने एक परिवार की झोपड़ी को जला दिया। हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jun 07, 2023

hightenshion_aag.jpg

छप्पर में आग लगने से दो मासूम ज़िंदा जल गयीं

AGRA NEWS:आगरा में हाई टेंशन लाइन के नीचे रहने वाले परिवार के घर की छत पर बने छप्पर में चिंगारी से आज लग गई। हादसे में दो मासूम बच्चियां जिंदा जल गई और छः माह का मासूम गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पुलिस और स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के दौरान ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है।

कुछ मिनट पहले ही सुला कर गई थी मां

थाना बसई जगनेर के गांव करहकी में जाटव बस्ती के रहने वाले वीरेंद्र आगरा में मजदूरी करते हैं। उनके पांच बच्चे रचना 7 वर्ष,हर्ष 5 वर्ष ,कनक 4 वर्ष, वीनेश 3 वर्ष और आलोक छः माह हैं। बुधवार दोपहर रचना और हर्ष छत पर खेल रहे थे। मां गीता ने कनक, वीनेश और मासूम आलोक को वहीं छप्पर के नीचे सुला दिया और खुद नीचे आकर घर के कामों में जुट गई।

चिंगारी गिरने से हुआ हादसा

वीरेंद्र ने मकान की छत पर छप्पर डाला हुआ था। उनकी छत के ऊपर से ही हाई टेंशन लाइन निकलती है। बुधवार दोपहर हवा चलने पर तारों में शार्ट हुआ और उसकी चिंगारी छप्पर पर गिरी। सूखे हुए छप्पर पर कुछ ही क्षणों में विकराल आग लग गई। रचना और हर्ष तो जैसे तैसे भाग लिए पर बाकी तीनों बच्चे आग में फंस गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद छः माह के आलोक को निकाल लिया पर दोनों बच्चियों की जिंदा जल कर मौत हो गई। मासूम आलोक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए आगरा लाया गया है। हादसे के बाद गांव में दुख की लहर दौड़ गई है।