17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News:गायों की मौत पर होगा पोस्टमार्टम, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई – धर्मपाल सिंह

Agra News: उत्तरप्रदेश में अब निराश्रित गायों की मौत होने पर सरकार अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम करवाएगी और दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी करेगी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jun 29, 2023

dharmpal.jpg

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल का सर्किट हॉउस में स्वागत करते कार्यकर्ता

Agra News: आगरा आए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के संग बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर पर हुए हमले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। अपने विभाग के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की योगी सरकार में इंसानों को मुफ्त इलाज और राशन मिल रहा है तो वहीं पशुओं के लिए भी मुफ्त इलाज के साथ साथ आश्रय की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं की निराश्रित गायों की मृत्यु होने पर उनका पोस्टमार्टम जरूर करवाया जाए, ताकि मौत की सही वजह सामने और और अगर कोई इस मामले में दोषी पाया गया तो उसके ऊपर भी करवाई की जायेगी।

गाय पालने पर मिलेगी चालीस लाख की सब्सिडी

कैबिनेट मंत्री ने बताया की सरकार ने 1962 हेल्पलाइन नामवर जारी कर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई शुरू की है। हमारे पास सरकार के द्वारा दिए गए वाहन हैं और इन वाहनों पर एक डॉक्टर, एक कंपाउंडर और ड्राइवर को तैनात किया गया है। शिकायत मिलते ही टीम मौके पर इलाज के लिए जाती है और जरूरत पड़ने पर पशुओं को अस्पताल भी लेकर आती है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की उन्नत नस्ल की गाएं जैसे हरियाणवी, लाल सिन्धी, साहिवाल, गिर, देवनी, थारपारकर आदि नस्ल की दो गायों को पालने पर सरकार प्रति गाय चालीस हजार का अनुदान दे रही है। इसके साथ ही देसी गाय की नस्ल को अच्छा करने के लिए कृत्रिम गर्भाधान करने को अन्य राज्यों की प्रसिद्ध गायों की नस्ल के सीमेन सरकार उपलब्ध करवा रही है। सिर्फ बछिया पैदा करने वाला सीमेन अब हम 3 सौ की बजाय 100 रुपए का दे रहे हैं। ताकि किसानों की आय बढ़ सके और वो पशुओं को पाल कर अपना व्यवसाय बढ़ा सकें। इसके साथ ही भेड़ पालन, बकरी पालन जैसे उद्योग लगाने पर भी सरकार सब्सिडी दे रही है। सिंथेटिक दूध बिकना काफी गंभीर बात है और इसके लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी।

सरकार में सभी का साथ सभी का विकास
मंत्री ने कहा की भाजपा सरकार में सबको साथ लेकर चलने का काम होता है। गरीब हिंदू को स्वास्थ्य और राशन आदि जो सुविधाएं दी जाती हैं वो सभी योजनाएं गरीब मुस्लिम को भी दी जा रही है। इसी का नतीजा है की नगर निगम चुनाव में मुस्लिम समाज ने धर्म जाति की बजाय काम के हिसाब से वोट दिया गया। हमारी सरकार में विकास और सुरक्षा दो मुख्य बिंदु हैं। जिसने भी चंद्रशेखर पर हमला किया है, उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी।