
व्यापारी सम्मलेन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्मृति चिन्ह देती मेयर हेमलता दिवाकर व अन्य
AGRA NEWS:राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराओ। अखिलेश यादव गुंडा, माफियाओं के सरदार है। यह कहना था डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का, जो केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आगरा में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनकर संबोधन करने पहुंचे थे।
2019 से ज्यादा बहुमत से बनेगी सरकार
आगरा के आरबीएस कालेज ऑडिटोरियम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शिरकत के दौरान मीडिया से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा की 2014 और 2019 से ज्यादा बहुमत से केंद्र में मोदी सरकार 2024 में सरकार बनाए, इस संकल्प के साथ सरकार के नौ साल पूरे होने पर आगरा में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया है। व्यापारी सिर्फ भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है। यहां आयोजन में आई भीड़ यह साबित करती है की आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश से 80 सीटें जीतकर लोकसभा में सरकार बनाएगी। जिस तरह जनता ने निकाय चुनावों में सत्रह की सत्रह सीटों को जिताया है, उसी तरह लोकसभा में भी प्रधानमंत्री पिछली बार से ज्यादा बहुमत से सरकार बनायेंगे।
भाजपा को रोकने को विरोधी हो रहे एकजुट
केशव मौर्य ने कहा की भाजपा ही व्यापारियों का असली कवच है। सपा सरकारों में गुंडा, माफिया और अपराधी का ही कैडर होता था। सपा का कैडर गुंडा ,माफियाओं का कैडर है और अखिलेश यादव उसके सरदार हैं।अखिलेश के एक बयान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष के पद पर होने के बाद अगर वो कार्यकर्ताओं को गलती कर टीवी पर आने की सीख दे रहे हैं तो साफ समझना चाहिए की उनकी पार्टी गुंडों और बदमाशों की पार्टी है। भाजपा ऐसा होने नहीं देगी जो भी गुंडा,माफिया जनता को परेशान करने का प्रयास करेगा। सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी और बुलडोजर चला कर उन्हें जेल भिजवाएगी। अखिलेश और केजरीवाल की मुलाकात पर उन्होंने कहा की सभी विपक्षी दल भाजपा की सरकार बनने से रोकने को एकजुट हो रहे हैं पर रोक नहीं पाएंगे क्योंकि जनता मन बना चुकी है और इस बार भाजपा की सरकार और अधिक बहुमत से बनेगी।साइकिल पंचर होगी, बसपा कांग्रेस का सफाया होगा।
राहुल गांधी को आगरा में भर्ती कराओ
राहुल गांधी के अमेरिका प्रवास के ऊपर बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा की मुझे लगता है की राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें आगरा के किसी अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए।
Published on:
06 Jun 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
