28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: एसडीएम ने चिकत्सक से की अनोखी शादी, लिए आठ वचन

Agra News: ताजनगरी आगरा की चिकित्सक बेटी और यूपी सरकार के एसडीएम की अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। बिना खर्च के भारत माता की प्रतिमा के सामने फेरे लेकर दोनों एक दूजे के हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jun 29, 2023

anokhi_shadi.jpg

बुधवार को आगरा में अनोखे तरीके से हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है

Agra News: आगरा में बुधवार हुई अनोखी शादी में वर-वधू ने अग्नि के स्थान पर भारत माता को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। फेरों में सात की जगह आठ वचन लिए गए। आठवां वचन देश और धर्म की रक्षा का लिया गया। शादी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पिता भी हैं डॉक्टर

थाना सिकंदरा के अंतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी डॉ नरेंद्र सिंह अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बुधवार को उनकी बेटी डॉक्टर खुशबू की शादी फतेहाबाद रोड स्थित डी ग्राउंड मरकस में फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील में तैनात एसडीएम रविंद्र सिंह से हुई। रविंद्र भी आगरा शास्त्रीपुरम निवासी हैं।

फेरों की रस्म बनी आकर्षण का केंद्र

एसडीएम और डाक्टर की शादी में फेरे की रस्म सबके लिए आकर्षण का केंद्र रही। शादी में अग्नि की जगह भारत माता की तस्वीर के चारों तरफ फेरे लिए गए। इसके अलावा उन्होंने सात की जगह आठ वचन लिए। आठवें वचन में कहा गया कि हे सर्व शक्तिमान परमेश्वर, हिंदू राष्ट्र घटक के रूप में हम तुमको सादर प्रणाम करते हैं। इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमें इस कार्य को पूरा करने को आशीर्वाद दें। हमें ऐसी अजेय शक्ति दीजिए कि हमें सारे विश्व में कोई जीत न सके। हमारी विनयशीलता के आगे सारा विश्व नतमस्तक हो। इस मार्ग को हमने स्वयं चुना है। इसे सुगम कर कांटों रहित करना।

कार्ड छपते ही शुरू हो गई थी चर्चा

अनोखी शादी के लिए छपवाए गए आमंत्रण कार्ड में भी भारत माता की तस्वीर के सामने फेरे लेने और सात की जगह आठ वचन लेने की बात लिखी गई थी और आठवां वचन भी लिखा गया था। राष्ट्र को शादी समर्पित करने की बात भी कार्ड में लिखी थी।