आगरा

AGRA NEWS: टॉर्च की लाइट में हुई ताजमहल की सुरक्षा, निकला छोटा सा फाल्ट

AGRA NEWS:ताजमहल के आस पास सोमवार रात बिजली न आने के कारण पुलिस को टॉर्च की रोशनी में सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ी।

less than 1 minute read
May 16, 2023
ताजमहल पूर्वी गेट पर टोर्च की रौशनी में चेकिंग करते पुलिसकर्मी

AGRA NEWS:दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल के आसपास बिजली गुल हो जाने के कारण घंटों घुप्प अंधेरा छाया रहा। पुलिसकर्मियों को टॉर्च की लाइट में वाहनों की चेकिंग करनी पड़ी। मामला मीडिया तक पहुंचने के बाद टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को ठीक कर सप्लाई शुरू की।

हाई सिक्योरिटी जोन में अंधेरा

बता दें की ताजमहल के 500 मीटर का दायरा हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है। यहां बिना तलाशी किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलता है और सिर्फ अनुमति धारक वाहन ही निकल सकते हैं। इसके साथ ही आने जाने वालों को भी सुरक्षा के लिहाज से चेक किया जाता है। सोमवार को ताजमहल के आसपास की लाइट गुल हो गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी और देर रात तक टॉर्च लेकर सुरक्षा व्यवस्था संभालते रहे।

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आए जिम्मेदार

रात 11 बजे के लगभग ताजमहल पूर्वी गेट के पास बैरियर पर पुलिसकर्मियों का टॉर्च की लाइट में चेकिंग करने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने सिस्टम को कोसना शुरू कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी खामी की चर्चाएं होने लगी। इसके बाद टोरेंट पावर को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टोरेंट की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट ठीक किया। पीआरओ टोरेंट पावर भूपेंद्र कुमार ने बताया की सप्लाई बाधित नहीं हुई थी, स्थानीय स्तर पर फाल्ट हुआ था। सूचना मिलते ही टीम ने उसे तत्काल दुरुस्त कर दिया। व्यवस्थाएं पूर्ववत हो गई हैं।

Published on:
16 May 2023 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर