
थाना जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है
आगरा में एक सिरफिरे ने युवती के होने वाले पति से युवती के बारे में अश्लील बातें बोलकर पहले उसकी शादी तुड़वा दी और जब युवती के परिजनों ने उसके परिवारीजन से शिकायत की तो आरोपी ने घर में घुसकर पूरे परिवार की पिटाई की युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दस मई को होनी थी शादी
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता का आरोप है की उसकी बेटी की शादी काजीपाड़ा निवासी युवक से दस मई को होनी थी। 6 मई को उसका लगन टीके का कार्यक्रम होना था। इससे पहले ही राम नगर नई आबादी क्षेत्र निवासी पवन पुत्र राधेश्याम ने युवती के होने वाले पति को फोन कर युवती के बदचलन होने और खुद के अलावा कई अन्य के साथ संबंध होने की बात कही। होने वाले पति ने उन बातों को सच मानकर रिश्ते से इंकार कर दिया।
शिकायत पर धमकाया, घर में घुसकर पीटा
पीड़ित ने बताया की बेटी की शादी टूटने के बाद लड़का पक्ष से पवन द्वारा उल्टी सीधी बातें बताए जाने की जानकारी हुई। इसके बाद जब वो आरोपी के घर उससे बात करने पहुंचे तो आरोपी और उसके परिजनों ने गाली बकते हुए बेटी के बात न मानने पर आगे भी ऐसा करने की धमकी दी और भगा दिया। शाम के समय आरोपी पवन अपने भाइयों के साथ उनके घर आया और पूरे परिवार के साथ मारपीट की और बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके हाथ पर डंडे से वार कर दिया, जिससे बेटी के हाथ में गंभीर चोट आई है।
पीड़ित की शिकायत पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
12 May 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
