19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: हिस्ट्रीशीटर ने सुपारी लेकर चलाई थी गोली, युवक साले पर करता था शक

AGRA NEWS: आगरा पुलिस ने युवक पर फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर और उसके मित्र को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 25, 2023

shaganj.jpg

,

AGRA NEWS: अचानक रात में घर पर खड़े युवक पर फायरिंग होने के बाद युवक अपने साले पर शक जता रहा था, पुलिस ने खोजबीन कर घटना का खुलासा किया तो युवक के होश उड़ गए। उसके साथ व्यापार करने वाले साथी ने हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर उसकी हत्या का प्लान बनाया था पर वो बाल - बाल बच गया।

9 मई की थी घटना

बीती 9 मई की रात एम आई जी न्यू शाहगंज निवासी दिनेश कुमार अपने घर के गेट पर खड़े थे, इसी दौरान एक बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां आकर रुके और उसके ऊपर दो फायर कर दिए। दिनेश ने घर पर पड़े सामान के पीछे छिपकर जान बचाई। भीड़ लगती देख बाइक सवार फरार हो गए। पीड़ित ने इस बात की शिकायत अगले दिन थाना शाहगंज में की थी। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी। पीड़ित ने अपने साले साहब सिंह के ऊपर हमला करवाने का शक जताया था।

मुखबिर की सूचना पर हुआ खुलासा

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया की थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की उक्त वारदात में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विनय प्रताप उर्फ वीपी का हाथ है और वो अभी किरावली से पृथ्वीनाथ फाटक की तरफ आ रहा है। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से आते हुए वीपी को घेरकर पकड़ लिया।

पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर ने खोला राज

पूछताछ में वीपी ने पुलिस को बताया की वारदात उसने अपने साथी अनुज शर्मा के साथ मिलकर की थी। दिनेश की फोटो देकर जितेंद्र उर्फ जीतू ने एक लाख की सुपारी दी थी और 50 हजार एडवांस भी दिया था। दिनेश फायरिंग में बाल - बाल बच गया।

वीपी की निशानदेही पर पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने बताया की दिनेश के यहां वो जूते का रेक्सीन लेमिनेशन करने भेजता था। चार माह पूर्व दिनेश ने मामूली कहा सुनी के बाद उसका काम करना बंद कर दिया था, इस कारण उसे लाखों का नुकसान हुआ था। गुस्से में उसने दिनेश की सुपारी दी थी।

दोनों को पुलिस ने भेजा जेल

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया की आरोपी वीपी के पास से सुपारी के एडवांस में से 30 हजार छः सौ रुपए, दो मोबाइल और दिनेश की फोटो बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।