
चोरी की वारदात कैमरे में कैद हुई है
Agra News: आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत शाह मार्केट में मोबाइल शॉप पर ग्राहक बनकर आए शातिर ने पहले मोबाइल देखना शुरू किया और संचालक की नजर हटते ही दो महंगे मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मार्केट में वायरल हुआ वीडियो
बल्केश्वर निवासी आशीष गुप्ता की शाह मार्केट में विद्या मोबाइल गैलरी नाम से दुकान है। दुकान में मोबाइल और एसेसरीज बेचने का काम होता है। आशीष ने बताया की उनकी दुकान पर एक ग्राहक आया था और मोबाइल देख रहा था। उसने रियल मी और पोको कंपनी के दो मोबाइल हाथ में लिए और उनके कैमरे की क्वालिटी चेक करने के बहाने काउंटर से थोड़ा दूर हुआ। इसी दौरान दुकानदार का फोन बजा और उन्होंने काल रिसीव की। इसी बीच अचानक युवक दोनों मोबाइल लेकर वहां से भाग गया। पीछा करने पर भी इसका कोई पता नहीं चला है। पूरी मार्केट में चोर की चोरी का सीसीटीवी वायरल हो गया है और सभी दुकानदार बेसब्री से चोर के दोबारा आने का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
पीड़ित दुकान स्वामी ने मामले की शिकायत थाना हरीपर्वत में की है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चोर की तलाश की जा रही है।
Published on:
03 Jul 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
