26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS : ट्रक के बोनट में निकली तीन फीट की छिपकली, वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू

AGRA NEWS:आगरा में सीएनजी गैस भरवा रहे एक ट्रक के बोनट में तीन फ़ीट की छिपकली निकली है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 27, 2023

moniter_lizard.jpg

छिपकिली रेस्क्यू करता वाइल्ड लाइफ टीम का सदस्य

AGRA NEWS:आगरा के रूनकता क्षेत्र में एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर एक तीन फुट लंबी मॉनिटर छिपकली एक डिलिवरी ट्रक के इंजन में घुस गई। वाइल्ड लाइफ की टीम ने छिपकली को रेस्क्यू किया और उसे कुछ घंटो के लिए निगरानी में रखा गया। स्वस्थ मिलने के बाद उसे वापस उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

शुक्रवार दोपहर को आगरा के रूनकता में एक डिलिवरी ट्रक का ड्राइवर एक पंप पर सीएनजी भरा रहा था, तभी उसने अपने वाहन के बोनट में रेंगते हुए एक बड़े जीव को देखा। नजदीक से देखने पर जीव की पहचान 3 फुट लंबी मॉनिटर छिपकली के रूप में हुई। चालक को देखते ही मॉनिटर छिपकली तेजी से ट्रक से नीचे उतरने लगी और अंततः सिलेंडर के ऊपर बैठ गई।

छिपकली की सुरक्षा को लेकर चिंतित चालक ने वाइल्डलाइफ एसओएस की हेल्पलाइन (91-9917109666) पर फोन किया। वहां से एक दो सदस्यीय स्पेशलिस्ट रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत स्थान पर पहुंच गई। मॉनिटर छिपकली को ट्रक के नीचे से सावधानीपूर्वक निकाला और अपने साथ ले आई। इस सफल ऑपरेशन के बाद रैपिड रिस्पांस यूनिट एक सांप मिलने की सूचना पर सिकंदरा में स्थित के. के. नगर के एक घर पहुंची। सांप घर के दरवाजे के फ्रेम के ऊपर कुंडली मारकर बैठा पाया गया था ।

ऐसे समय में धैर्य की आवश्यकता

सह-संस्थापक और सी.ई.ओ. वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि ऐसी स्थितियों में धैर्य के साथ-साथ उच्च स्तर की विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। हमारी टीम इस तरह के नाजुक बचाव कार्यों को संभालने में अच्छी तरह से प्रशिक्षित है, और बिना किसी नुकसान के जानवरों / जीव जन्तुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

निदेशक बाईजू एम. वी ने बताया की सरीसृप / रेंगने वाले जीव ठंडे खून वाले जानवर हैं जो गर्मियों के दौरान अधिक सक्रिय होते हैं। पिछले कुछ वर्षों से, लोग अधिक जागरूक हो गये है और जैसे ही वे किसी भी सरीसृप / रेंगने वाले जीव को देखते ही हमारी हेल्पलाइन पर संपर्क करते हैं।

तस्करी कर बेचा जाता है मांस

सामान्य मॉनिटर छिपकली (वरानस बेंगालेंसिस) या बंगाल मॉनिटर लिजर्ड भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती है। वे झाड़ियों, पार्कों, जंगलों में निवास करती हैं और मुख्य रूप से छोटे स्तनधारियों, पक्षियों, कृन्तकों, कीड़ों आदि को खाती हैं। यह प्रजाजि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची | के अंतर्गत सूचीबद्ध है । मॉनिटर छिपकली पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं लेकिन वे गलत धारणाओं के कारण और अक्सर उनके माँस और शरीर के अंगों के लिए मारे जाती हैं।