
बस पलटने से घायल यात्रियों को पुलिस ने अस्पताल भेजा
Agra News: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई ।बस पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की गति कम होने के कारण बस खाई में नहीं गिरी। हादसे में बस में बैठी 15 सवारियां घायल हुई हैं, पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त बस में कुल 40 सवारियां मौजूद थी। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह तड़के हुआ हादसा
बस की सवारियों द्वारा बताया जा रहा है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तकरीबन 3:30 बजे किलोमीटर 33 स्टोन पर लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस का अचानक टायर फट गया। जिसके चलते अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर आए और सवारियों को बाहर निकाला। पुलिस और यूपीडा की टीम ने एंबुलेंस मंगवा कर घायलों को इलाज के लिए भेजा। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया है। हादसे में बचने पर लोग ईश्वर का धन्यवाद अदा कर रहे हैं।
यह हुए घायल
बस पलटने से घायल हुई सवारियों में क्रमशः कालिका प्रसाद पुत्र चेला निवासी ग्राम मुस्तरा खुर्द जनपद हमीरपुर, माया देवी पत्नी दिलीप निवासी गरौटा झांसी, सुमित्रा पत्नी कालिका निवासी मुस्तरा खुर्द हमीरपुर, राम सिंह गहरौली थाना मुस्कारा हमीरपुर, जीवाई पत्नी राम सिंह, रज्जन पुत्र राम संजीवन शिजवाही थाना मौदहा हमीरपुर, अशोक शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा, कुठौन जालौन। बन्टी पुत्र रमेश, धनजा थाना रैदार जालौन, सुशीला पत्नी बाबू राम निवासी जलालपुर थाना चुर्की जालौन, घायल हुए हैं। जिन्हें फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि बस में 40 यात्री सवार थे अन्य यात्रियों को दूसरी बस लगाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है, पलटी हुई बस को एक्सप्रेस वे से क्रेन द्वारा हटवा कर यातायात को सुचारू कराया गया है।
Published on:
01 Jul 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
