28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फटा टायर, डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी यात्रियों से भरी बस

Agra News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के भीषण हादसा हो गया। सवारियों से भरी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में 15 सवारियां घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jul 01, 2023

bus_hadsa.jpg

बस पलटने से घायल यात्रियों को पुलिस ने अस्पताल भेजा

Agra News: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई ।बस पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की गति कम होने के कारण बस खाई में नहीं गिरी। हादसे में बस में बैठी 15 सवारियां घायल हुई हैं, पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त बस में कुल 40 सवारियां मौजूद थी। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह तड़के हुआ हादसा

बस की सवारियों द्वारा बताया जा रहा है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तकरीबन 3:30 बजे किलोमीटर 33 स्टोन पर लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस का अचानक टायर फट गया। जिसके चलते अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर आए और सवारियों को बाहर निकाला। पुलिस और यूपीडा की टीम ने एंबुलेंस मंगवा कर घायलों को इलाज के लिए भेजा। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया है। हादसे में बचने पर लोग ईश्वर का धन्यवाद अदा कर रहे हैं।

यह हुए घायल

बस पलटने से घायल हुई सवारियों में क्रमशः कालिका प्रसाद पुत्र चेला निवासी ग्राम मुस्तरा खुर्द जनपद हमीरपुर, माया देवी पत्नी दिलीप निवासी गरौटा झांसी, सुमित्रा पत्नी कालिका निवासी मुस्तरा खुर्द हमीरपुर, राम सिंह गहरौली थाना मुस्कारा हमीरपुर, जीवाई पत्नी राम सिंह, रज्जन पुत्र राम संजीवन शिजवाही थाना मौदहा हमीरपुर, अशोक शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा, कुठौन जालौन। बन्टी पुत्र रमेश, धनजा थाना रैदार जालौन, सुशीला पत्नी बाबू राम निवासी जलालपुर थाना चुर्की जालौन, घायल हुए हैं। जिन्हें फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि बस में 40 यात्री सवार थे अन्य यात्रियों को दूसरी बस लगाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है, पलटी हुई बस को एक्सप्रेस वे से क्रेन द्वारा हटवा कर यातायात को सुचारू कराया गया है।