
Agra News:आगरा के थाना लोहमंडी क्षेत्र में साली से अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति और सास ने विवाहिता की बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
लोहामंडी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामला लोहमंडी थाना क्षेत्र के नगला गंगा राम का है। यहां रहने वाली विवाहिता का आरोप है की उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। उसके पति के उसकी छोटी बहन से अवैध संबंध हो गए हैं। इस बात के बारे में पूछने पर पति ने संबंध खत्म न करने की बात कही, विरोध करने पर उसने हाथों में निकिल पंच पहन कर मुंह पर कई मुक्के मारे। पीड़िता के चेहरे पर काफी चोट आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है की मारपीट के दौरान सास ने भी बेटे का सहयोग किया और कहीं शिकायत करने पर घर से भगा देने की धमकी दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल करवा कर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता का यह है कहना
मामले में पीड़िता का कहना है की उन्होंने बहन को घर आने पर कभी रोक नहीं लगाई। कई बार अश्लील मजाक होने पर हमने जीजा साली का रिश्ता होने की बात ही समझी। हमें नहीं पता था की पति और बहन मिलकर ऐसा धोखा देंगे। साली का पति भी अब इस अवैध रिश्ते से परेशान है और मायके वालों से शिकायत कर रहा है।
Published on:
15 Jul 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
