20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS:शराब पीते समय फोर्स देख भागे युवक, बिल्डिंग से गिरकर एक की मौत, एक गंभीर

आगरा में ओपनबार बनाकर शराब पी रहे युवक पुलिस को देख भागते समय बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिर गए।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 26, 2023

open_bar.jpg

बिल्डिंग से गिरकर शुभम की मौत हो गयी

खुले में शराब पी रहे लोगों के खिलाफ पुलिस के अभियान के दूसरे दिन ही शराबियों को पकड़ने गई पुलिस को देख कर भागते समय दो युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।

24 मई से शुरू हुआ है अभियान

आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर द्वारा 24 मई से खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। पहले ही दिन 82 ओपन बारों पर पुलिस ने डंडा चलाया था और 720 लोगों की चेकिंग के बाद 11 पर शांति भंग और 360 लोगों पर धारा 34 की कार्रवाई की थी। थाना शाहगंज क्षेत्र साकेत कालोनी चौराहे के निकट उमंग वाटिका के सामने बीयर और शराब की दुकानों के बाहर ओपन बार बना हुआ है। नमकीन आइटम बेचने वालों की ठेलों के किनारे शराबी खुले में शराब पीते हैं। स्थानीय लोगों को रात में निकलना दूभर हो जाता था, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस शराब पीने वालों को हटाने के लिए गश्त लगा रही थी।

ओपन बार के चलते हुआ हादसा

बताया जा रहा है की पुष्पांजलि खतैना निवासी शुभम अग्रवाल और उसका दोस्त प्रवेश पचौरी भी वहां ड्रिंक करने के लिए गए थे। इसी दौरान पुलिस को आता देख वहां भगदड़ मच गई। दोनों दोस्त भागते हुए गार्गी अस्पताल के बगल बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुस गए और अंधेरे में बेसमेंट के लिए बने लिफ्ट के गड्ढे में गिर गए। करीब 25 फीट नीचे गिरने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवेश का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई कर रही है।

मौत का जिम्मेदार कौन? यह बड़ा सवाल

इस बड़े हादसे में पुलिस की गलती लोग नहीं मान रहे हैं। स्थानीय निवासी वासुदेव ने बताया की हादसे का सबसे बड़ा जिम्मेदार ओपन बार चलाने वाले लोग हैं और दूसरी जिम्मेदारी आगरा विकास प्राधिकरण की भी है, क्योंकि बिना अनुमति बिल्डिंग में पार्किंग के लिए बेसमेंट कैसे बन गया।

परिजनों का बुरा हाल
बताया जा रहा है की मृतक शुभम की अभी ढाई वर्ष पहले ही शादी हुई थी और उनका एक वर्ष का बेटा था। हादसे के बाद परिजन सदमे में आ गए हैं। वो शुभम की हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं प्रवेश पचौरी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी भी हालत गंभीर है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस घायल के बयान और परिजनों की शिकायत के साथ जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी।