21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA: आज से रात में ताजमहल देखने को बुक होंगी आनलाइन टिकट, जानिए क्या है बदलाव

रात में ताजमहल देखने के लिए सोमवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 01, 2023

tajmahal.jpg

ताजमहल रात्रि िकट ऑनलाइन भी बुक हो सकती है

ताजमहल पर आज से नाइट व्यू के लिए टिकट के लिए एक दिन पहले पुरातत्व कार्यालय जाकर लाइन में धक्के नहीं खाने होंगे। पर्यटक अब ऑनलाइन नाइट व्यू की टिकट बुक कर सकते हैं।

पहले जानिए रात्रि दर्शन के बारे में

रमजान के आलावा हर माह ताजमहल पर पूर्णिमा और उसके पहले व बाद के दो दिन मिलाकर कुल पांच दिन ताजमहल पर रात्रि दर्शन की सुविधा मिलती है। इसके लिए भारतीय को 500 रुपए और विदेशी पर्यटक को 2500 की टिकट लेनी पड़ती है। 50-50 के स्लॉट में पांच शिफ्टों में पर्यटकों को आधे घंटे ताजमहल रात्रि में देखने का मौका मिलता है।

सोमवार से बदली व्यवस्था

पूर्व में पुरातत्व विभाग के कार्यालय पर एक दिन पहले जाकर अपनी आईडी की फोटोकापी जमाकर टिकट लेनी पड़ती थी। पर्यटक पहले आओ ,पहले पाओ की तर्ज पर स्लाट बुक कर पाते थे। बीते वर्ष नवंबर में आगरा के के सी जैन की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने टिकट आनलाइन बुक करने के आदेश दिए थे। सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। अब पर्यटक पुरातत्व विभाग की वेबसाइट http://Asi.paygov.org.in पर जाकर ताजमहल रात्रि दर्शन की टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते है। इसके लिए सेम डे या पहले भी टिकट बुक की जा सकेगी। भारतीय पर्यटक को ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अतिरिक्त दस रुपये यानी 510 रुपये देने होंगे। आगामी 5 मई से ताजमहल पर रात्रि दर्शन शुरू हो रहा है।

अभी आफलाइन भी मिलेगी टिकट

पुरातत्व विभाग ने नई व्यवस्था लागू होने के बाद फिलहाल इस माह रात्रि दर्शन की ऑफलाइन टिकट बंद नहीं की है। भविष्य में टिकट सिर्फ ऑनलाइन बुक हुआ करेगी।