18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

अलीगढ़ पुलिस नहीं कर सकी वो काम आगरा पुलिस ने कर दिखाया

आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, कई मामलों में था वांछित

Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 14, 2018

आगरा। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह वह अपराधी है, जिसे अलीगढ़ पुलिस नहीं पकड़ पा रही थी। पकड़ा गया बदमाश दर्जन भर से अधिक मुकदमों मे वांछित चल रहा था। पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को भी सूचना दे दी है।

अलीगढ़ पुलिस को थी तलाश
बताया गया है कि इमरान पुत्र शमसेर निवासी दौलारा मडराक, अलीगढ़ पर दर्जनभर से अधिक मुकदमे हैं। वह कई मुकदमों में वांछित चल रहा है। अलीगढ़ पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। कल वह आगरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। मुखबिर की पुलिस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली। जाजऊ के अंडरपास के नजदीक सीकरी पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग भी की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी बच गया। बदमाश का दूसरा कारतूस तमंचे में फंस गया। तब तक एसपी ग्रामीण पश्चिमी की टीम और सीकरी पुलिस ने उसे दबोच लिया। इंसपेक्टर सत्येंद्र सिंह राघव और सीकरी पुलिस के साथ एसपी की टीम में मो. रियाजुद्दीन, मदन सिंह, विमल कुमार, विजय आदि हैं।