15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ के पुराने नोट बदलने को किराए पर लिए थे बदमाश

तीन दिन से बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Dec 27, 2016

up police

up police

आगरा। तीन दिन से बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के मोेबाइल पुलिस ने सर्विलांस पर लगाए रखे थे, जिससे पुलिस को उनकी पूरी लोकेशन का पता लगा। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस को जब बदमाशों के पूरे प्लान की जानकारी लगी, तो पुलिस भी हैरान रह गई।

सुखवीर गैंग के थे बदमाश
पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की, तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली। बदमाशों ने बताया कि नरेंद्र नाम के व्यक्ति ने 20 हजार रुपये में उन्हें किराए पर लिया था। ये पकड़े गए स्कॉर्पियो सवार फीरोजाबाद के सुखवीर गैंग के बदमाश बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नरेंद्र को आगरा से अलीगढ़ के लिए दो करोड़ रुपये के पुराने एक हजार और 500 रुपये के नोट लेकर जाना था। इन रुपयों को अलीगढ़ में बदलने के बाद वहां से एक करोड़ चालीस लाख रुपये मिलने थे। नरेंद्र को खतरा रुपये बदलने में खतरा लग रहा था इसलिए उसने बदमाशों को सुरक्षा के लिए किराए पर ले लिया।

पुलिस ने दबोच लिए बदमाश
घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों को थाना खंदौली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दबोचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने बताया कि बदमाश स्कार्पियो से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने भी गोली चलाई। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया। बदमाशों ने लूटपाट की अन्य घटनाओं को भी कबूला है। जिसमें कुछ महीने पहले पशु व्यापारियों से हुई दस लाख रुपये की लूट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें

image