19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA: पुलिस ने मारी स्पा सेंटर पर रेड, मसाज के नाम पर हो रही थी जिस्मफरोशी

आगरा पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर संचालक और युवतियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 28, 2023

spa_center.jpg

आगरा पुलिस स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी की शिकायत पर छापा मार कर संचालक और युवतियों को हिरासत में लिया है

पर्यटन नगरी आगरा में स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का गंदा व्यापार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर ताजगंज पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड मारकर संचालक और कुछ युवतियों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया की फतेहाबाद रोड पर एक बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी दुकान के अंदर आकाश नामक युवक स्पा सेंटर संचालित कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना ताजगंज पुलिस के साथ उन्होंने रेड मारी। संचालक और युवतियों को मौके से हिरासत में लिया गया है। सेंटर में आपत्तिजनक सामान भी मिला है। सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।

वीआईपी थाना क्षेत्रों में चल रहे अड्डे

आगरा के ताजगंज और सदर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटरों के अंदर जिस्म फरोशी का काम किया जा रहा है। मसाज के साथ मोटी रकम लेकर ग्राहक के सामने युवतियों को परोसा जाता है। हाईकोर्ट द्वारा क्रास मसाज पर रोक होने के बावजूद महिलाओं से पुरुषों की मसाज करवाई जाती है। छोटे से केबिन के अंदर मसाज के दौरान ग्राहक की डिमांड पर युवतियां सर्विस देती हैं। मसाज सेंटर में कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं होता है और किसी के पास मसाज करने की यूनानी डिग्री भी नहीं है।

बिना बोर्ड के आनलाइन चल रही दुकानें

अधिकांश स्पा सेंटरों में बोर्ड तक नहीं लगाए जाते हैं। जस्ट डायल जैसी तमाम साइटों पर स्पा सेंटर और स्काट सर्विस के नाम से रजिस्ट्रेशन कर मोबाइल नंबर अपलोड होता है और संचालकों के दलाल भी ग्राहक लाने का काम करते हैं। फोन पर बात होने के बाद ग्राहक को स्पा सेंटर के पास बुलाया जाता है। वहां संचालक के गुर्गे पहले दूर से ग्राहक के बारे में तस्दीक करते हैं और फिर ग्राहकों को स्पा सेंटर में लाया जाता है। रिसेप्शन के पास बने गेट को खोलते ही युवतियां एक - एक करके सामने आती हैं।पेमेंट लेने के बाद ग्राहक की पसंद की लड़की को साथ भेज दिया जाता है।