6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘बीवी बोलती है पास आओगे तो छत से कूद जाएंगे’, थाने पहुंचे भाइयों की गुहार सुन हैरान रह गई पुलिस

आगरा पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आता है जिसे सुनकर पूरा थाना दंग रह जाता है। मामले में दो भाइयों ने अपनी ही पत्नियों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इस धमकी से परेशान होकर दोनों भाइयों ने पुलिस की शरण ली है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Dec 30, 2023

agra_police_news.jpg

आगरा के रहने वाले पीड़ित सगे भाइयों ने अपनी पत्नियों के ऊपर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पत्नियां शादी के बाद ठगी करने का काम करती हैं।

दरअसल थाने पहुंचे भाइयों ने बताया कि शादी के बाद घर आते ही दोनों दुल्हनों ने विवाद शुरू कर दिया। उनके साथ न रहने की बात कहकर झगड़ा शुरू किया है। दोनों की लड़कियां शादी तोड़के वापस घर भेजने का दबाव बना रही हैं। दोनों पास आने पर छत से कूदकर जान देने की धमकी देती रहती है।

बिचौलिए ने कराई थी शादी
आपको बता दें कि दोनों कुंवारे भाइयों से 12 लाख रुपये लेकर बिचौलियों ने इन लड़कियों से शादी करवाई थी। विदाई के बाद ही दुल्हनों ने ससुराल में बवाल करना शुरू कर दिया। पास आने पर छत से कूद कर जान देने की धमकी भी देती रह्त्गी हैं।

नाला काजी पाड़ा इलाके के रहने वाले सगे भाइयों का आरोप है की रामलीला मैदान झोपड़ी के रहने वाले मुकेश, देवरी रोड,हलवाई की बगीची के रहने वाले सतीश ने उनके घर पर आकर मुलाकात की। सोनभद्र के शहीजन कलना की रहने वाली वैजयंती देवी की बेटियों से शादी का रिश्ता करवाने की बात कही। परिवार के गरीब होने और जरूरत के नाम पर 12 लाख रूपये खर्च करने पर शादी कराने का वादा किया। जबरन तलाक देने का दबाव बनाने पर पीड़ित भाइयों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस बिचौलियों, दुल्हनों और सास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

भाइयों ने जताया शादी गिरोह का अंदेशा
पीड़ित भाइयों ने आरोप लगाया है कि ‘ये लोग गिरोह बनाकर शादी करके ठगी करते हैं। हम लोगों की सतर्कता के कारण दुल्हनें भाग नहीं पाई हैं। इस कारण वो हंगामा कर शादी खत्म करने का दबाव बना रही हैं।’
भाइयों की शिकायत पर रकाबगंज पुलिस ने दोनों दुल्हनों, सास और बिचौलियों समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।