8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra Road Accident: आगरा में हाईवे पर भयानक हादसा, आमने सामने टकराई रोडवेज बस, दो दर्जन लोग घायल

Agra Road Accident: बाह हाईवे पर आमने सामने से रोडवेज बस में टकराई आगरा बाह हाईवे पर किन्दरपुरा के बीच में हुआ हादसा। एक्सीडेंट बहुत बड़ा बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Oct 08, 2024

agra road accident

आगरा में हाईवे पर भयानक हादसा, आमने सामने टकराई रोडवेज बस

Agra Roadways Bus Accident: आगरा-बाह हाईवे पर किन्दरपुरा के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें रोडवेज और प्राइवेट बस आमने-सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घटना के समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इससे स्थिति और भी भयावह हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही थाना बाह पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ जा रही फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस से मचा हाहाकार, 37000 फीट ऊपर यात्रियों में मची चीख पुकार

स्थानीय लोगों ने बताई ये वजह

स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में डग्गामार प्राइवेट बसों का चलन काफी बढ़ गया है। वाहन अधिकारियों की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी की ओर इशारा करता है।

आगरा पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पुलिस ने बताया, ‘थाना बाह पुलिस टीम मौके पर मौजूद है एवं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है’।