22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra Tripple Talaq: निकाह के अगले घंटे शौहर ने तोड़ा रिश्ता, नकदी, कार और जेवरातों की करी थी डिमांड

आगरा में निकाह के अगले घंटे ही दहेज लोभी ससुरालियों के साथ शौहर ने दुल्हन को तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया और दुल्हन को लिए बिना बारात वापस ले गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jul 14, 2023

teen_talaq.jpg

आगरा में एक परिवार की बेटी हाथों में मेंहदी लगाए निकाह की रस्म अदा करने के बाद ससुराल जाने के सपने देख रही थी पर दहेज के भूखे भेड़ियों ने पूरे परिवार को लूटने की नियत से ऐन वक्त पर प्रताड़ित करते हुए दहेज में कार, गहने और दो लाख नकदी की मांग कर दी। लड़की पक्ष हाथ जोड़कर उनकी शर्तें मानकर कुछ दिनों बाद सब देने को तैयार भी हो गए पर लालची ससुरालियों को भरोसा न हुआ। दूल्हे ने सबके सामने दुल्हन को तीन बार तलाक बोला और वहां से बारात लेकर लौट गया। दहेज लोभी इतने शातिर निकले की दहेज में दिए गए गहने और नकदी भी अपने साथ लेकर गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

शहर के नामी मैरिज हाल में हुआ था निकाह
मंटोला के ढोलीखार निवासी वारसी परिवार के द्वारा अपनी दो बेटियों का निकाह तय किया गया था। बुधवार को शहर के नामी प्रांशु गार्डन में उन्होंने बारात की शानदार दावत का इंतजाम किया था। एक बेटी की शादी तो अच्छे से निपट गई और वो विदा होकर ससुराल चली गई पर दूसरी बेटी के ससुराल वाले दहेज के लोभी निकले। पहले से तय कर सगाई में एक लाख रुपए और जेवरात, कपड़े आदि लेने के बाद बरात के समय चार लाख नकद, गहने और गृहस्थी का पूरा सामान लिया गया। दावत उड़ाने के बाद जब विदाई का समय आया और परिवार और रिश्तेदार दूल्हे को सलाम कर भेंट देने लगे तो उसी दौरान दूल्हे आसिफ पुत्र परवेश निवासी नाला चून पचान, सास मुन्नी, ससुर परवेश,देवर सलमान, नंद रुखसार,नजराना और फरीन एक राय होकर दहेज में अलग से कार, दो लाख नकद और जेवरात मांगने लगे। लड़की के परिवार वाले गुहार लगाने लगे की जो भी तय हुआ वो सब हमने दिया है और आगे जो भी चाहिए वो हम बाद में दे देंगे पर उन्होंने उसी समय सब इंतजाम करने को कहा। काफी मिन्नतों और पंचायत के समझाने के बाद भी वो दुल्हन को ले जाने को तैयार नहीं हुए और शौहर आसिफ ने सबके सामने दुल्हन को तीन बार तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया और कहीं भी शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की कहता हुआ बारात वापस लेकर चला गया।

पुलिस कर रही तलाश

मामला पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना ताजगंज को निर्देश दिए और पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।