
meeting
आगरा। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि जिले को ओडीएफ- Open defecation free (खुले में शौच मुक्त) बनाना है। बड़े पैमाने पर जिले में शौचालय बनाए जा रहे हैं। जो लोग स्वयं शौचालाय बना रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
26 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत ओडीएफ
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने ओ0डी0एफ0 के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने विकासखण्ड वार ओ0डी0एफ0 के अन्तर्गत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत को 10 जनवरी के पहले शेष मांग उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), खंड विकास अधिकारी ( बीडीओ) तथा सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) से अपेक्षा की है कि वे 26 जनवरी 2018 तक ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दें।
शौचालय नहीं तो स्कूल बंद करा दें
जिलाधिकरी ने सभी ए0डी0ओ0 पंचायतों को निर्देशित किया कि जो लोग स्वयं से शौचालय बनवा रहे हैं, उनका भी निरीक्षण करते रहें। उन्हें शीघ्रातिशीघ्र शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित भी करें। इस कार्य में लापरवाही किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि कोई भी स्कूल व आंगनवाड़ी बिना शौचालय के नहीं होने चाहिए। बैठक में एडीओ पंचायत बाह ने बताया कि एक प्राइवेट आवासीय विद्यालय है, जिसमें शौचालय नहीं है। इस विद्यालय के सभी बच्चे शौच के लिए बाहर जाते है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के मैनेजर से बात करें कि वे शौचलय का निर्माण शीघ्र करवाये, नहीं तो विद्यालय को बन्द करवा दिया जायेगा।
गुणवत्ता का रखें ध्यान
मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मादंड़ ने कहा कि जो लोग स्वयं से शौचालय बनवा रहे हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि शौचालयों का निर्माण समय से व गुणवत्तापूर्ण न होने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी बीडीओ व एडीओ को कहा कि जो भी पंचायत सचिव कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ लिखकर रिपोर्ट करें।
Published on:
29 Dec 2017 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
