आगरा। अजमेर शरीफ से लौट रहे जायरीन आगरा आते हैं। यहां वे ताजमहल देखते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर जायरीनों के लिए नगर निगम की ओर से शिविर लगाया गया है। मुस्लिम संस्थाएं भी अपने स्तर से सुविधाएं जुटा रही हैं। ये संस्थाएं टैंट के अलावा भोजन भी उपलब्ध करा रही हैं।
मीठी रोटियां
देखा जाए तो जायरीन कैम्प से ठेल लगाने वालों को खासा लाभ हो रहा है। फिर ठेल पेठे की हो, चप्पल की हो, कपड़े की हो, चूड़ियों की हो, गन्ने के रस की हो या मीठी रोटियां बेच रहे साइकिल वाला हो। हर जगह खरीदार जमे हुए दिखाई देते हैं। गर्मी के कारण जायरीन बीमार हो रहे हैं, लेकिन चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। सफाई की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं है। पूरे इलाके में गंदगी है। टैंट में बिछावन है। खास बात यह है कि जायरीनों को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है। वे तो बस की छाया में भी काम चला लेते हैं। बता दें कि जायरीन अपने साथ हर चीज लेकर चलते हैं। खाना होटल या ढाबे पर बनाने के स्थान पर स्वयं बनाते हैं।
यह भी पढ़ें
सर सैयद अहमद खान का अलीगढ़ आन्दोलनः इतिहास में मील का पत्थर
यह भी पढ़ें
जायरीन शिविर का ये वीडियो तो देखिए जरा
यह भी पढ़ें
VIDEO: जिला अस्पताल में ‘मौत’ का हंगामा, शोर शराबा सुन मरीज ने तोड़ा दम