
आगरा। जल्द ही आगरा से दिल्ली के बीच फ्लाइट शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि इस फ्लाई की शुरुआत जनवरी से होगी। इसका किराया भी बेहद कम होगा, साथ ही दिल्ली से आगरा आने वाले पर्यटकों का सफर महज 30 मिनट का ही रह जाएगा।
एयर डेक्कन का प्रयास
सूत्रों के अनुसार एयर डेक्कन विमानन सेवा दोबारा लांच कर रही है। 22 दिसंबर को पहली फ्लाइट नासिक से मुंबई के लिए जाएगी। वहीं, जनवरी 2018 में दिल्ली से आगरा की फ्लाइट सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही दिल्ली से कई अन्य शहरों के लिए भी विमानन कंपनी अपनी नई सेवाएं प्रारम्भ करने जा रही है।
जयपुर के लिए हो चुकी है शुरुआत
आगरा से जयपुर के बीच फ्लाइट की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली रूट पर 11 दिसंबर से एलाइंस एयर के 48 सीटर प्लेन दिल्ली-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली रूट पर नियमित फ्लाइट होगी। इस शुरुआत के साथ ही आगरा से जयपुर का सफर महज 50 मिनट का रह गया है।
जानिए शिडयूल और किराया
एलाइंस एयर का 48 सीटर प्लेन 11 दिसंबर से सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को उड़ान भरेगा। जयपुर से आगरा के लिए फ्लाइट सुबह 11:15 बजे उड़ान भरेगी और खेरिया एयरपोर्ट पर यह दोपहर 12:05 बजे लैंड करेगी। यहां 20 मिनट रुकने के बाद फ्लाइट दोपहर 12:25 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगी और वहां 1:15 बजे पहुंचेगी।
ये है किराया
आगरा से जयपुर 1145 रुपये
जयपुर से आगरा 1467 रुपये
दोनों तरफ का किराया 2100 रुपये
ये भी पढ़ें -
आईफा किड्स फैशन वीक में बच्चों का जलवा, देखें तस्वीरें
Published on:
16 Dec 2017 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
