22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकरी में देखिए अकबर के नवरत्नों की मूर्तियां

गुलिस्तां पर्यटन कॉम्पलेक्स, फतेहपुर सीकरी परिसर में सम्राट अकबर के नवरत्नों की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर ने किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Mar 15, 2016

Fatehpur sikri

Fatehpur sikri

आगरा.
गुलिस्तां पर्यटन कॉम्पलेक्स, फतेहपुर सीकरी परिसर में एडीए द्वारा नवनिर्मित इंटरप्रिटेशन
सेंटर में मंगलवार की शाम को सम्राट अकबर के नवरत्नों की आदमकद प्रतिमाओं का
अनावरण हो गया। कमिश्नर प्रदीप भटनागर
,
एडीए
वीसी मनीषा त्रिघाटिया ने नवरत्नों की प्रतिमाओं से कपड़ा हटाकर संग्रहालय को
पर्यटकों के लिए खोल दिया।

इनकी
मूर्तियां


लाल
पत्थर से बने इस बेजोड़ भवन में मुगल शासक अकबर सहित उनके नवरत्न राजा बीरबल, पं. तानसेन, अब्दुल कादिर बदायूंनी, अबुल फजल, फैजी, राजा मानसिंह,
राजा टोडरमल, मिर्जा अजीज कोका, अब्दुल रहीम खानखाना की आदमकद
मूर्तियों स्थापित की गयी हैं।

पर्यटक
बढ़ेंगे

इस
मौके पर कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने व आकर्षित करने के
लिए यह संग्रहालय मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही यहां आने वाले देशी विदेशी
पर्यटकों की आमद बढेगी। आज से ही देशी विदेशी पर्यटको के लिए इस संग्रहालय को खोल
दिया गया।

इन्होंने
किया स्वागत

उपजिलाधिकारी
अजित कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, सीकरी के सीए मुनज्जर अली, चेरयमैन
मो. इस्लाम, गुलिस्तां प्रबन्धक दीनानाथ ने बुके भेंटकर स्वागत किया। संग्रहालय
के अनावरण पश्चात डीएम पकंज कुमार भी मौके पर पहुंच गये।

ये
रहे उपस्थित

संग्रहालय
के अनावरण के मौके पर क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा, भवन की आर्कीटेक्ट अर्चना यादव, नवरत्नों
के जीवन परिचय को गोल्डन प्रेम में अंकित करने वाले तक्ष आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image