
Fatehpur sikri
इनकी
मूर्तियां
लाल
पत्थर से बने इस बेजोड़ भवन में मुगल शासक अकबर सहित उनके नवरत्न राजा बीरबल, पं. तानसेन, अब्दुल कादिर बदायूंनी, अबुल फजल, फैजी, राजा मानसिंह,
राजा टोडरमल, मिर्जा अजीज कोका, अब्दुल रहीम खानखाना की आदमकद
मूर्तियों स्थापित की गयी हैं।
पर्यटक
बढ़ेंगे
इस
मौके पर कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने व आकर्षित करने के
लिए यह संग्रहालय मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही यहां आने वाले देशी विदेशी
पर्यटकों की आमद बढेगी। आज से ही देशी विदेशी पर्यटको के लिए इस संग्रहालय को खोल
दिया गया।
इन्होंने
किया स्वागत
उपजिलाधिकारी
अजित कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, सीकरी के सीए मुनज्जर अली, चेरयमैन
मो. इस्लाम, गुलिस्तां प्रबन्धक दीनानाथ ने बुके भेंटकर स्वागत किया। संग्रहालय
के अनावरण पश्चात डीएम पकंज कुमार भी मौके पर पहुंच गये।
ये
रहे उपस्थित
संग्रहालय
के अनावरण के मौके पर क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा, भवन की आर्कीटेक्ट अर्चना यादव, नवरत्नों
के जीवन परिचय को गोल्डन प्रेम में अंकित करने वाले तक्ष आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
