
Panipat movie के विरोध में उतरी जाट महासभा, पुतला फूंका, रिलीज पर रोक लगाने की मांग,Panipat movie के विरोध में उतरी जाट महासभा, पुतला फूंका, रिलीज पर रोक लगाने की मांग,Panipat movie के विरोध में उतरी जाट महासभा, पुतला फूंका, रिलीज पर रोक लगाने की मांग
आगरा। फिल्म ' पानीपत' panipat movie में निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवारिकर द्वारा भरतपुर ( लोहागढ़) के पूर्व राजा स्वर्गीय सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से चित्रण करने का आरोप लगाते हुए जाट महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया। जाट महासभा द्वारा कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया और फिल्म निर्माता का एमजी रोड पर पुतला फूंक कर फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग की गई।
जाट महासभा का कहना है कि फिल्म पानीपत में अपराजित योद्धा महाराजा सूरजमल के किरदार का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। इससे जाट समाज में आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान महाराजा सूरजमल अमर रहें, सूरजमल का अपमान नही सहेंगे नहीं सहेंगे, जाट एकता जिन्दाबाद-जिन्दाबाद, जो हमसे टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा, आशुतोष गोवारिकर मुर्दाबाद की नारेबाजी की गई।
जाट महासभा के पदाधिकारियों ने जोरदार नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट अरूण यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि फिल्म निर्माता ने अपराजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के किरदार का गलत तरीके से चित्रण कर महाराजा के चरित्र, चाल व कदकाठी को हास्यास्पद बनाने का प्रयास किया है। इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है, इससे जाट समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। जाट समुदाय किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
जाट महासभा ने मांग की है कि फिल्म पानीपत के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए और फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई कर फिल्म से विवादास्पद चित्रण को हटाया जाए। जाट महासभा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जिला प्रशासन ने आगरा में प्रदर्शन नहीं रोका तो जाट युवा आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के बाद फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर का महात्मा गांधी मार्ग पर पुतला फूंका गया। इस अवसर कलक्ट्रेट प्रांगण में सभा भी हुई अध्यक्षता अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुं शैलराज सिंह एडवोकेट ने की। संचालन युवा जाट महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कप्तान सिंह चाहर ने किया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कुंवर शैलराज सिंह एड, कप्तान सिंह चाहर, डा रामेश्वर चौधरी एड., सुरेन्द्र चौधरी, सरपंच शिशुपाल चौधरी, सुनील भगौर, व्रजेश चाहर, डा मालती चौधरी, यशपाल राणा, मोहन सिंह चाहर, चौ गोपीचंद, चौ रामवीर सिंह, चौ नैम सिह लखपति सिंह चाहर,जयपाल सिंह खिरवार, ओपी वर्मा, देवेंद्र चौधरी, नरेश इन्दौलिया, डा ह्रदयेश चौधरी, यतेन्द्र चाहर, राहुल चौधरी (पार्षद ), हरवीर सिह, उदय पहलवान, जय प्रकाश चाहर, होशियार सिंह, केशव चाहर, धर्मवीर चौधरी, अमित चौधरी, बजरंगीचौधरी, नागेन्द्र फौजी, मुकेश पहलवान, जी डी चाहर, पूरन सिंह दरोगा जी, प्रेम सिंह सोलंकी, गुलवीर सिंह, भगवान सिंह, राजेन्द्र सिंह रईस, धर्मेन्द्र चौधरी, यशेन्द्र आर्य, राजवीर सिह कुशवाहा ,नागेंद्र फौजी, नीरज ठेनुआ, नागेन्द्र चाहर, वीरपाल सिह, दिनेश चाहर, ललित वीर फौजदार, प्रताप फौजी, अजित चाहर, गौरव चौधरी, वीर फौजदार, रवि चाहर, वरूण जाट, जगवीर सिंह, बहादुर सिंह, यदुवीर सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रदीप चौधरी, लखन चौधरी आदि ने भाग लिया व विचार व्यक्त किए।
Published on:
09 Dec 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
