18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

independence day पर शहीदों के साथ अखिलेश को सराहा

एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मलपुरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही।

2 min read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Aug 15, 2016

SS educational institute, agra

SS educational institute, agra

आगरा। एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मलपुरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। समारोह में छात्र-छात्राओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चोट की। देश के शहीदों को याद किया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सराहा। पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के बारे में भी चर्चा की। अध्यक्षता संस्था के संस्थापक भगवान सिंह चौधरी ने की।

स्वतंत्रता में आगरा का योगदान
संस्थान के निदेशक डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने आजादी की लड़ाई में आगरा के योगदान पर व्याख्यान दिया। उन्होंने ककुआ, पथौली, गामरी, हार्डी बम कांड आदि के बारे में जानकारी दी। कहा कि आगरा का बहुत योगदान है स्वतंत्रता प्राप्त कराने में।

देखें वीडियो

समय खराब न करें
विद्यालय के प्रबंधक भीमसेन चौधरी ने छात्रों को आजादी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा। वॉट्सएप का सदुपयोग करें। समय खराब न करें। कक्षा में टीचर नहीं आया है तो अवगत कराएं। संस्था के प्रमुख श्रीनिवास यादव ने कहा कि यहां शिक्षक भी बनाया जाता है। अच्छे शिक्षक बनें, खुद को बदलें और सावधान रहें।

agra
अखिलेश ने लाखों लोगों को नौकरियां दीं
मास्टर टीकाराम ने कहा कि आजादी यूं ही नहीं मिल गई है। अनेक बलिदान हुए हैं। जलियावाला बाग जाकर देखो। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम न लेते हुए कहा कि यूपी में बहुत विकास हुआ है। लाखों लोगों को नौकरी मिली हैं। जहां तक गुंडागर्दी की बात है तो यह हर प्रदेश में होती है।

agra
मन लगाकर पढ़ें
संस्था के संस्थापक रामवीर सिंह ने कहा कि मन लगाकर पढ़ें। टीम भावना के साथ काम करें। एमडी शर्मा ने कश्मीर की समस्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजादी के तुरंत बाद कबायलियों ने कश्मीर पर हमला किया। तब कश्मीर के राजा हरि सिंह ने नेहरू जी से मदद मांगी। उस दौरान जिस हिस्से पर कब्जा हुआ, उसे पीओके कहा जाता है।

agra

इन छात्रों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
आरती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अस्मिता और पिंकी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ज्योति ने ए मेरे वतन के लोगो.. गीत प्रस्तुत करके देशभक्ति का भाव जाग्रत किया। साधना ने आजादी के मायने समझाए। रिंकी ने गजल सुनाई। अस्मिता, आरती चाहर, गुंजन राठौर, रंजीत, आंचल गुप्ता, अंजु कुशवाहा, मनीषा वशिष्ठ, जितेन्द्र, श्वेता चौहान, दीप्ति यादव, निशा आदि ने प्रस्तुतियां दीं। लघु नाटिका के माध्यम से पर्दाप्रथा पर चोट की गई। अजय, मनोज, राजेन्द्र, विपिन ने अतिथियों का स्वागत किया।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें

image