आरती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अस्मिता और पिंकी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ज्योति ने ए मेरे वतन के लोगो.. गीत प्रस्तुत करके देशभक्ति का भाव जाग्रत किया। साधना ने आजादी के मायने समझाए। रिंकी ने गजल सुनाई। अस्मिता, आरती चाहर, गुंजन राठौर, रंजीत, आंचल गुप्ता, अंजु कुशवाहा, मनीषा वशिष्ठ, जितेन्द्र, श्वेता चौहान, दीप्ति यादव, निशा आदि ने प्रस्तुतियां दीं। लघु नाटिका के माध्यम से पर्दाप्रथा पर चोट की गई। अजय, मनोज, राजेन्द्र, विपिन ने अतिथियों का स्वागत किया।