
Agra Rana Sanga Controversy Row: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद आज यानी शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव रामजीलाल सुमन से मुलाकात कर्म आगरा आ रहे हैं। अखिलेश यादव के आगरा दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। सुबह से ही शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई है।
अखिलेश यादव शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात के लिए संजय प्लेस स्थित उनके आवास पर आ रहे हैं। इस दौरान हरीपर्वत से लेकर स्पीड कलर लैब तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल के साथ पीएसी की तैनाती रहेगी और अवांछित व्यक्तियों को सुरक्षा घेरे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, जहां सांसद रामजीलाल सुमन का निवास है।
लोगों को नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि वे बाहरी व्यक्तियों को अपने घर न बुलाएं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दोपहर बाद आने की संभावना है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शहर की सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही सोशल मीडिया सेल को भी सतर्क कर दिया गया है।
संजय प्लेस में सपा प्रमुख की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी। पीएसी के अलावा संबंधित सर्किल की पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी भी निगरानी में लगाए गए हैं। एचआईजी फ्लैट्स में सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, डोर मेटल फ्रेम डिटेक्टर (डीएमएफडी) भी लगाए गए हैं।
सपा सांसद के बयान के बाद 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर हमला बोल दिया था, जिसमें मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इसके जवाब में क्षत्रिय संगठनों ने एकजुट होकर 12 अप्रैल को एत्मादपुर के गढ़ी रामी में 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' का आयोजन किया। अब इसी मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने आ रहे हैं। पुलिस ने अखिलेश यादव के साथ आने वाले लोगों की सूची मंगवाई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।
संबंधित विषय:
Published on:
19 Apr 2025 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
