
Akhilesh Yadav
आंबेडकर जयंती पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद सपा प्रमुख की इस नसीहत को अहम माना जा रहा है। मेहनगर के मंगरावां में अखिलेश ने कहा कि वे ऐसे किसी भी मुद्दे को न उठाएं जो जनता के बीच आपसी वैमनस्य फैलाने का काम करे। उन्होंने कहा कि जो इतिहास समाज में दरार डाले, उसे इतिहास ही रहने दिया जाना चाहिए। अगर इतिहास की बातें हमें सकारात्मक दिशा न दे सकें तो हमें उस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
सपा प्रमुख ने करणी सेना पर तीखा हमला करते हुए उनकी तुलना सीधे हिटलर से करते हुए कहा कि जो संगठन तानाशाही की राह पर चलते हैं, उन्हें जनता जल्द ही नकार देती है। इधऱ, सपा सांसद रामजीलाल सुमन की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं। एक बार फिर उनके बयान पर विवाद हो गया है।
सोमवार को आंबेडकर जयंती पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था- गड़े मुर्दे मत उखाड़ो. तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा की हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। उन्होंने आगे कहा- अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है, जरा यह भी बता दो? करणी सेना पर कटाक्ष करते हुए सपा सांसद ने कहा कि- हमने तीन सेनाएं सुनी हैं। करणी सेना के रणबांकुरों को सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए।
Published on:
16 Apr 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
