scriptइस बार अक्षय तृतीया पर है दुर्लभ योग, राशि के अनुसार खरीददारी करने से मिलेगा दोगुना फायदा | Akshaya Tritiya 2018 date shubh yog purchasing according to zodiac | Patrika News

इस बार अक्षय तृतीया पर है दुर्लभ योग, राशि के अनुसार खरीददारी करने से मिलेगा दोगुना फायदा

locationआगराPublished: Apr 17, 2018 02:56:37 pm

Submitted by:

suchita mishra

जानें अक्षय तृतीया की तिथि, योग और राशि के अनुसार खरीददारी के फायदे।

अक्ष्य तृतीया प्रतीकात्मक चित्र

अक्ष्य तृतीया प्रतीकात्मक चित्र

हर साल बैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। ये दिन भगवान विष्णु का समर्पित है। भविष्य पुराण के अनुसार त्रेता युग का प्रारंभ भी इसी दिन हुआ था। इसी दिन बदरीनाथ धाम में नर-नारायण का अवतार भी हुआ था। इस बार अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को कृतिका नक्षत्र एवं सर्वार्थ सिद्धि योग में रहेगी जो बहुत ही दुर्लभ व शुभ संयोग है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि इस दिन को लेकर मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए कार्य का कभी क्षय नहीं होता, बल्कि कई गुना फल प्राप्त होता है। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग होने के कारण इस तिथि का महत्व कई गुना बढ़ जाता है क्योंकि सर्वार्थ सिद्धि योग में दान, पुण्य, साधना आदि सभी कार्य स्वत: ही सिद्ध हो जाते हैं और उनका फल शीघ्र प्राप्त होता है।
अक्षय तृतीया के दिन खरीददारी का भी विशेष महत्व है। उसे कभी क्षय न होने वाली संपत्ति माना जाता है इसलिए इस दिन ज्यादातर लोग सोना आदि खरीदते हैं। इस बारे में ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया के दिन कृतिका नक्षत्र के प्रथम चरण में सूर्य मेष राशि में होगा, ऐसा योग सैकड़ों वर्षों बाद बन रहा है। ऐसे में यदि राशि के मुताबिक खरीददारी करेंगे तो दोगुना फायदा मिलेगा।
मेष: इस राशि के लोग पीतल या सोने की चीज खरीदें।
वृषभ: इस दिन स्टील और चांदी की चीज खरीदना शुभ रहेगा।
मिथुन: मिथुन राशि वाले सोना, चांदी और पीतल तीनों में से कुछ भी खरीद सकते हैं।
कर्क: ये जातक कपड़े या चांदी की वस्तु खरीदें।
सिंह: इस राशि के व्यक्ति सोना और तांबे से बनी चीजों की खरीददारी करें।
कन्या: सोने, चांदी या पीतल कुछ भी खरीद सकते हैं।
तुला: तुला राशि के जातकों के लिए चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर खरीदने के लिए ये दिन शुभ है।
वृश्चिक: सोने या पीतल की वस्तु खरीदें।
धनु: सोना, पीतल आदि खरीद सकते हैं।
मकर: इस राशि वाले चांदी, सोना, पीतल, स्टील आदि से बनी चीजों को खरीदें।
कुंभ: यदि वाहन खरीदना चाहते हैं तो ये दिन काफी शुभ है। इसके अलावा चांदी, सोना, पीतल, स्टील और वाहन की खरीददारी करें।
मीन: जिन जातकों की राशि मीन है वह लोग चांदी, सोना, पीतल, बर्तन आदि चीजों की खरीददारी करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो