
Agra Lucknow Express way वे पर शराब की तस्करी, देखें वीडियो
आगरा। शराब (Sharab) की तस्करी के लिए तस्कर क्या नहीं कर रहे हैं। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Express way) पर अनोखा मामला पकड़ा गया। ट्रक में तस्करी की शराब पकड़ी गयी। दिखावे के लिए ट्रक में भूसा भरा था, लेकिन इसके नीचे छिपा रखी थीं अंग्रेजी शराब (English wine) की पेटियां। पुलिस को देखकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना में ठगी शुरू, इस तरह खुला राज
भूसा के नीचे शराब
तस्करी का यह मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले टोल प्लाजा का है। शक होने पर पुलिस ने ट्रक नम्बर यूपी 15 एटी 9285 को पकड़ा। इसमें 540 पैकेट शराब के छिपा रखे थे। यह शराब हरियाणा से लखनऊ ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।
Published on:
19 Jul 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
