
School Holidays in Agra: उत्तर प्रदेश में पिछले लगभग एक महीने से शीतलहर के प्रभाव के चलते नर्सरी से आठवीं तक स्कूल बंद चल रहे थे। अब ताजनगरी आगरा के डीएम ने 27 जनवरी से 12वीं तक स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है। साथ ही प्रशासन ने एक नई शर्त रख दी है। कई स्कूल अब तक ऑनलाइन क्लासेज चला रहे थे। लेकिन अब प्रशासन ने सुझाव दिया है कि 12 तक की क्लासेज ऑनलाइन लगाए जाएं। अगर स्कूल खुलें तो सुबह 10ः30 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा जारी पत्र के अनुसार 27 जनवरी से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट, मिशनरीज स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएं। जिन स्कूलों में क्लासेज चल रही हैं, वे सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही रखा जाए। जिन स्कूलों में क्लासेज चलेंगी, वहां स्कूलों को कुछ प्रबंध करने होंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि दिनांक 27 जनवरी 2024 से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट / मिशनरीज विद्यालयों में जहां सम्भव हो। वहां कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन कराया जाए। इसके अलावा जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उनका समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रखा जाएगा। कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन कक्षाओं में तापमान ठीक रखने के लिए हीटर आदि की व्यवस्था करे।
ठंड से बच्चों को बचाना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। वहीं आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चों को किसी भी सूरत में बाहर न बैठाएं। यानी कक्षा, प्रैक्टिकल या परीक्षा मैदान में न कराई जाए। ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यालय में बच्चों के यूनिफार्म जरूरी नहीं है। बच्चे ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल-कॉलेज आ सकते हैं। जिनमें ठंड से बचाव हो सके। इस आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय, महाविद्यालय या स्कूल पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
26 Jan 2024 08:19 pm
Published on:
26 Jan 2024 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
