आगरा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र मन्नान वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने के बाद हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। हिन्दूवादी संगठन हिन्दू कल्याण महासंघ ने ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर आतंकवाद और मन्नान वानी का पुतला फूंका और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बंद करने की मांग की। इसके साथ ही हिंदू कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। हिंदू कल्याण महासंघ के मनोज अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा को सौंपा, जिसमें मांग की गई कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी को बंद कराया जाए।