20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में विधानसभा चुनाव से पहले हथियारों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, चार पिस्टल बरामद

— आगरा के थाना इरादतनगर का मामला, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Nov 15, 2021

Pistol

,,पिस्टल के साथ बरामद आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में विधानसभा चुनाव से पहले एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें—

एसटीएफ ने की कार्रवाई
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने इरादतनगर में गांव कुर्रा चित्तरपुर मोड़ से हथियार तस्कर ओम प्रकाश उर्फ शाका उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया। वह मुरैना से बस में दिल्ली एनसीआर जा रहा था। थाना इरादतनगर के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि ओम प्रकाश गांव जलालपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़ का रहने वाला है। यह कार्रवाई एसटीएफ के उप निरीक्षक अक्षय त्यागी के नेतृत्व में टीम ने की। एसटीएफ ने जसवीर उर्फ कालू और योगेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। दोनों से पूछताछ में ओमप्रकाश का नाम सामने आया था। मुखबिर ने सूचना दी थी कि हथियारों की तस्करी करने वाला आरोपी इंदौर की बस में मुरैना से आगरा आ रहा है। यहां से दिल्ली एनसीआर में हथियार लेकर जाएगा। इस पर पुलिस टीम पहुंच गई। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने तस्कर को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।