7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को जागृत करने बैलून से निकले आर्मी एयरो के जवान 

देशभक्ति की भावना को जगाने की कोशिश। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 24, 2016

air baloon

air baloon

आगरा. फतेहपुरसीकरी इलाके में रविवार सुबह भरतपुर की ओर से सीकरी कस्बे के उपर उड़ते हुए हाॅट एयर बैलून को देख ग्रामीणों में कौतुहल फैल गया।

पुलिस भी हरकत में आई
राजस्थान की ओर से उड़कर आते गुब्बारे को देख ग्रामीण तरह तरह के कयास लगा रहे थे पर जैसे ही बैलून सीकरी के ग्राम दूरा में उतरा तो उत्साही ग्रामीणों ने आर्मी एयरो के साहसी जवानों को देखकर सलाम किया। करीब आधा घण्टा रुकने के पश्चात आर्मी एयरो के जवान धौलपुर रवाना हो गये। यूपी सीमा के समीप गुब्बारे को आसमान में उड़ते हुए देख सूचना पुलिस कंटोल रूम को दी गयी जिसपर थाना पुलिस भी हरकत में आई।

ग्रामीणों ने किया स्वागत
सीकरी के ग्राम दूरा निवासी किसान जितेन्द्र के खेत में प्रातः साढ़े आठ बजे करीब आर्मी एयरो का हाॅट एयर बैलून उतरा तो ग्रामीणों ने जवानों का ताली बजाकर जोशीला स्वागत किया। बैलून के साथ जवानों की एक गाड़ी भी चल रही थी। जवानों के साथ चल रहे कर्नल अश्विनी ठाकुर ने बताया कि देश के युवाओं में देश के प्रति समर्पण, देशभक्ति को जागृत करने के लिए यह बैलून कई प्रदेशों से होकर गुजरेगा।

धौलपुर के लिए हो गए रवाना
यह अभियान 15 से 29 अक्टूबर तक चलेगा। आधा घण्टा ग्रामीणों से बात करने के पश्चात बैलून को फोल्ड कर सेना के वाहन में रखकर आर्मी एयरो के जवान को लेकर धौलपुर की ओर रवाना हो गए।