सीकरी के ग्राम दूरा निवासी किसान जितेन्द्र के खेत में प्रातः साढ़े आठ बजे करीब आर्मी एयरो का हाॅट एयर बैलून उतरा तो ग्रामीणों ने जवानों का ताली बजाकर जोशीला स्वागत किया। बैलून के साथ जवानों की एक गाड़ी भी चल रही थी। जवानों के साथ चल रहे कर्नल अश्विनी ठाकुर ने बताया कि देश के युवाओं में देश के प्रति समर्पण, देशभक्ति को जागृत करने के लिए यह बैलून कई प्रदेशों से होकर गुजरेगा।