18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना को मिले नए अफसर, आगरा के तीन बेटे बने लेफ़्टिनेंट

सेना को मिले नए अफसर आगरा के तीन बेटों ने बढ़ाया गौरव

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 10, 2018

indian army

सेना को मिले नए अफसर, आगरा के तीन बेटे बने लेफ़्टिनेंट

आगरा। देश सेवा के लिए आगरा ने कई जांबाज अफसर दिए हैं। इस लिस्ट में तीन नाम और जुड़ गए हैं। देश सेवा के लिए ताजनगरी के तीन बेटे सेना में लेफ़्टिनेंट बने तो शहर में हर्ष का माहौल कायम हो गया। विगत आठ दिसंबर को ऑफिसर्स टेनिंग ऐकेडमी (ओटीए), गया में 14वीं पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। शहरवासियों ने सेना में अफसर बनने पर इनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि आगरा के तीन लाल के साथ देश को सेना के 165 अफसर मिले हैं।

लेफ़्टिनेंट बनने के लिए देखने को परिवार गया
पुष्पांजली गार्डन दयालबाग निवासी रौनक मेहरा पुत्र मोहन मेहरा, प्रतीक एन्कलेव ताजनगरी निवासी एडवोकेट बसन्त गुप्ता डीजीसी. क्राइम आगरा के पुत्र शुभम गुप्ता और पुलकित सक्सैना पुत्र राजीव सक्सेना निवासी राम बिहार कॉलोनी देवरी रोड पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने और लेफ़्टिनेंट बने। परिजन इन युवा अफसरों के इस पल का गवाह बनने के लिए गया पहुंचा और वहां से सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की।

परिजनों ने अपनी बेटों को देश सेवा के लिए किया समर्पित
रौनक मेहरा ने जानकारी दी कि इस परेड में चीफ गेस्ट रॉयल भूटान आर्मी के चीफ लेफ्टिनैंट जनरल बटू शेरिंग व मुख्य मेजबान लेफ्टिनेन्ट जनरल पीसी थिम्मिया मौजूद थे। परेड से पहले इन सैन्य अधिकारियों के माता-पिता के लिए गौरव पदक सम्मान समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें परिजनों ने अपनी बेटों को देश सेवा के लिए समर्पित किया।