20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल पर सट्टे का ऑनलाइन गेम , बेटी की शादी से पहले नामी सटोरिये के गुर्गे गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने वाले आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 08, 2023

ipl_satta.jpg

आगरा में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने वाले आठ गिरफ्तार हुए हैं

आईपीएल शुरू होते ही ताजनगरी आगरा में सटोरियों ने सट्टे की खाई बाड़ी का नेटवर्क शुरू कर दिया है। शहर के नामी सटोरियों के आठ गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टा किंग संजय कालिया और अंकुश मंगल को पुलिस ने नामजद किया है। संजय कालिया के बेटे की रविवार को शादी है और शादी में करोड़ों रुपए का खर्च किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी पर शिकंजा कसने जा रही है। अंकुश मंगल फिलहाल आगरा से बाहर है और जेल से ही नेटवर्क चला रहा है।

ऑनलाइन एप के जरिए तय होता था भाव
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की शास्त्रीपुरम स्थित शेखर रेजीडेंसी में राजीव चोपड़ा के घर पर आईपीएल मैचों में सट्टे का काम किया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर राजीव और उसके साथी संदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु नाम से ऐप डाउनलोड किया हुआ था और इसी ऐप के जरिए सट्टे का भाव देकर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे। उनके मोबाइल में सट्टे की बुकिंग करने की रिकार्डिंग मिली हैं। आरोपियों के पास से 32 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।आरोपियों ने संजय जैन उर्फ संजय कालिया के लिए काम करने की बात कबूल की है। पुलिस ने बुकी संजय कालिया , टोनी सिंधी और मनीष बुकी को भी नामजद किया है। आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

डिब्बा फोन का इस्तेमाल कर बुकिंग करने वाले 3 गिरफ्तार

थाना सिकंदरा क्षेत्र में ही कैलाश मोड़ पार्वती नगर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर कुश उपाध्याय, राहुल शर्मा और तन्मय परमार को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है। मकान स्वामी कुश उपाध्याय अपनी पत्नी के मोबाइल पर पेटीएम का इस्तेमाल कर बुकिंग के पैसों का लेनदेन करता था। तीनों बुकी बबलू के डब्बा फोन का इस्तेमाल कर भाव तय करते थे और बाद में बबलू को पूरा हिसाब देते थे।

आगरा के बाहर से चला रहा था अंकुश मंगल

दसवी पास सटोरिया अंकुश मंगल एक हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति तैयार कर चुका है। बीते दिनों पुलिस के रडार पर आने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा था। आरोपी अब जेल से छूटने के बाद आगरा के बाहर रहकर नेटवर्क चलाकर सट्टे का धंधा कर रहा है। थाना कमलानगर, न्यू आगरा और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए न्यू आगरा क्षेत्र से अमित अग्रवाल, सोनू अग्रवाल और बंटी मथुरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से साढ़े आठ लाख नकद और लैपटॉप व मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों ने अंकुश मंगल के लिए बुकिंग का काम करने की बात कबूल की है।आरोपियों के पास से प्रेस के दो आई कार्ड भी बरामद हुए हैं।

कल है सटोरिए के बेटी की शादी

कुख्यात सटोरिए संजय कालिया की बेटी की रविवार को शादी है। सूत्रों की माने तो संजय कालिया के घर पर पुलिस ने पूरा दिन डेरा डाल रखा था और कई रिश्तेदारों के मोबाइल भी जब्त कर लिए थे। रविवार को उसके बेटे की शादी होनी है और शादी में काफी मोटा खर्च किया जा रहा है। पुलिस आरोपी पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है।