14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार के दिन करें ये काम, नहीं सताएगी जोड़ों का दर्द और गठिया की परेशानी

ज्योतिष की चिकित्सकीय शाखा के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति हमारे रोग का कारण बनती है। करें ये उपचार।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Aug 04, 2018

grah gochar aaj ka hindi panchang 2018

grah gochar aaj ka hindi panchang 2018

आगरा। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हमारे शरीर की बीमारियों का भी हमारे ग्रहों से सीधा संबन्ध होता है। यदि कोई ग्रह कुंडली में कमजोर होगा तो उससे संबन्धित बीमारी व्यक्ति को परेशान करेगी। यही कारण है कि कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर कोई भी ज्योतिषाचार्य आसानी से ये बता देते हैं कि आने वाले समय में कौन सी बीमारी व्यक्ति को परेशान कर सकती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि ज्योतिषशास़्त्र के मुताबिक हड्डियों के नियंत्रक सूर्य होते हैं और जोड़ों की स्थिति का संचालन शनि करते हैं। यदि कुंडली में ये ग्रह कमजोर हों तो व्यक्ति को हड्डियों और जोड़ों की समस्या परेशान करती है।

लंबे समय तक परेशान करते शनि से जुड़े रोग
डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि शनि यदि कमजोर हो तो घुटने, टखने, कूल्हे, कोहनी, कंधे आदि जोड़ों में दर्द की परेशानी हो सकती है। कई बार फ्रेक्चर की समस्या या हड्डी टूटने आदि की समस्या भी हो सकती है।
शनि की कमजोर स्थिति के कारण हुए रोग लंबे समय तक परेशान करते हैं।

ये है उपाय: हर शनिवार के दिन पीपल के पेेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। गरीबों की मदद करें। काले कुत्ते को सरसों के तेल से सेंका गया परांठा खिलाएं। शनिमंत्र का जाप करें। शनिवार के दिन काला तिल, काला उड़द, काला कपड़ा व सरसों का तेल दान करें।

सूर्य की कमजोर स्थिति से होता थायरॉयड
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सूर्य की कमजोर स्थितियों से हड्डियों में दर्द और हड्डी कमजोर होने की समस्या तो आती ही है। इसके अलावा आजकल तेजी से बढ़ने वाला रोग थायरॉयड, आंखों के रोग, हृदय रोग आदि भी इसी का नतीजा हैं।

ये है उपाय: सुबह सूर्योदय होने पर सूर्य को जल दें। जल में गुड़ और रोली डाल लें और ध्यान रहे कि छींटे पैरों पर न पड़ें। आक का पौधा लगाएं।संभव हो तो रविवार के दिन लाल कपड़ा, मूंगा, गुड़, केसर, लाल पुष्प, घी, गेहूं, लाल गाय, तांबा, सोना, माणिक आदि अपनी स्थिति के अनुसार दान करें।