20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएस अधिकारी की इस कार्रवाई ने उड़ाये घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वालों के होश, महिला अधिकारी के पहुंचते ही…

एएसपी दीक्षा शर्मा ने पुलिस टीम के साथ कस्बा स्थित गैस एजेंसी पर छापा मारा।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 29, 2019

ASP Diksha Sharma

ASP Diksha Sharma

आगरा। घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर महिला आईपीएस अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की। सूचना मिलने पर एएसपी दीक्षा शर्मा ने पुलिस टीम के साथ कस्बा स्थित गैस एजेंसी पर छापा मारा। इस कार्रवाई से गैस एजेंसी मालिक के पसीने छूट गये। गैस एजेंसी से कर्मचारी पुलिस को देख भाग निकले।

यहां का है मामला
फतेहपुर सीकरी के इस्लामगंज में रेलवे फाटक के पास ईंट और पत्थरों के बीच में गैस की कालाबाजारी की जा रही थी। एएसपी दीक्षा शर्मा को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ यहां छापा मार कार्रवाई की। मौके पर एएसपी को 47 सिलेंडर मिले, जिसमें से करीब 18 सिलेंडरों की सील टूटी हुई थी। इन सिलेंडर से गैस निकाली गई थी और दोबारा सील लगाकर बेचने की तैयारी की जा रही थी।

मिल रही थी शिकायतें
बताया गया है कि गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी। लोगों द्वारा इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के होश उड़े हैं, तो वहीं लोगों ने राहत की सांस ली है।