उन्होंने कहा- प्रेम जाति या कुंडली मिलाकर नहीं होता है। बाद में हम देखते हैं कि लड़की मंगली है और कहती है कि मरना पसंद करूंगी, लेकिन शादी उसी से करूंगी। ऐसी स्थिति में घट विवाह (घड़े से विवाह), वट विवाह (पेड़ से विवाह), शालिग्राम विवाह (शालिग्राम से विवाह) करा देना चाहिए। इससे दोष खत्म नहीं होंगे, लेकिन हल्कापन आ जाएगा। अगर लड़की मंगली है और लड़का मंगली नहीं है और शादी करनी है तो घट विवाह कराने के बाद लड़के को बड़ा मूंगा पहना देते हैं, ताकि मंगल पावरपुल हो जाए। फिर मांगलिक दोष में बड़ी समस्या नहीं आएगी। कोशिश हो कि मंगली का मंगली से विवाह हो।